Ranchi Jharkhand News

ये बदलाव का संकेत है , कांग्रेस ने छीना नहीं बल्कि सिर्फ दिया ही है देश को : मोहम्मद असलम

Share the post

हिंदपीढ़ी आकर ऐसा लगता है की परिवार के बीच हूं: यशस्विनी सहाय

रांची: रांची के विभिन्न पंचायत एवं कमेटी की संकल्प सभा सह पदयात्रा यात्रा रांची लोकसभा के प्रत्याशी यशस्वनी सहाय,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के द्वारा रतन टॉकीज से शुरू होकर हिंदपीढ़ी की गलियों से होकर अमन कम्युनिटी के पास एक सभा का आयोजन अमन सोसाइटी के द्वारा किया गया।

इस मौके पर बोलते हुए रांची लोकसभा की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कहा कि दिल्ली का रास्ता रांची से होकर शुरू होता है और हिंदपीढ़ी से होकर रांची का रास्ता खुलेगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पांच गारंटी को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरी तरह से लागू करेंगे। 8500 रुपया हर महिलाओं को हर माह मिलेगा, 50% महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा, महिलाओं के मान सम्मान पर कांग्रेस हमेशा ध्यान देती आई है और आगे भी देती रहेगी । रांची के लोगों के हक की लड़ाई हम हमेशा लड़ते रहेंगे ।उन्होंने कहा कि हिंदपीढ़ी में आकर मुझे लगता है कि परिवार के बीच आ गए हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की की 25 मई को वोट के रूप में आशीर्वाद दे और मुझे लोकसभा भेजें ।उन्होंने कहा कि मैं जीतने के बाद पूरी तरह रांची लोकसभा के विकास के लिए काम करूंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यशस्विनी सहाय आपकी बेटी और बहन रांची लोकसभा से चुनाव लड़ रही है आप उसे ज्यादा से ज्यादा अपना वोट देकर उसे लोकसभा भेजें ।

हमसे ज्यादा हमारी बेटी आप लोगों की सेवा करेगी। इस मौके पर बोलते हुए वार्ड 22 के पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम ने कहा कि पिछले 10 सालों से बीजेपी की सरकार में महंगाई से बच्चों का निवाला छीन लिया ,बच्चों के शिक्षा छीन ली, देश के प्रधानमंत्री शासन नहीं देश में व्यापार करने आए हैं । नौजवानों का रोजगार छीनने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है ।

भाजपा का संविधान नागपुर से चलता है उन लोगों की साजिश हो रही है कि आने वाले समय में संविधान को बदलने का काम किया जाएगा । इसलिए मेरी आप लोगों से अपील है 25 को ना थके, ना रुके, ना चुके नहीं तो देश रुक जाएगा आप लोग यशास्वनी सहाय को अपना वोट देकर लोकसभा भेजें।

पूर्व पार्षद मोहम्मद सलाउद्दीन उर्फ संजू ने कहा कि देश को बचाने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर जाकर कांग्रेस की यशस्विनी सहाय को वोट देने की जरूरत है। सभा की अध्यक्षता अमन युथ सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी ने किया एवं मंच का संचालन अमन यूथ सोसाइटी के कार्यवाहक सचिव सह मीडिया प्रभारी नदीम इक़बाल ने किया।

इस मौके पर अलग-अलग पंचायत और कमेटी के लोग मौजूद थे । इस मौके पर मोहम्मद असलम, सलाउद्दीन उर्फ संजू, वार्ड पार्षद नाज़िया असलम,जमैतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, दीपू सिन्हा,रातू रोड दुर्गा पूजा समिति,वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता मतलूब इमाम,युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव शादाब खान, वार्ड पार्षद ,डॉक्टर साजदा खातून वार्ड पार्षद 23, वार्ड पार्षद 44 फिरोज आलम उर्फ मुन्ना ,अनवर हुसैन,आरजू आलम ,श्याम लाल गुप्ता ,महादेव टोप्पो, प्रवेज आलम,

गुलाम जावेद ,मोहम्मद आफताब,अन्जुमन इस्लामिया के सदर हाजी मोख्तार अहमद,आदिवासी सेना अध्यक्ष अजीत लकड़ा,राईन पंचायत के सदर हाजी फिरोज, कलाम खान,कडरू के सदर हसन खान,अल अंसार के सदर परवेज आलम,

मौलाना यूसुफ मिफ्ताहि,मुनव्वर हुसैन, मोहम्मद आसिफ,मो०अकबर,मो०नौशाद,मो एहसान, इरफान आलम,असरफ अली,मो मुनाजिर,राशिद अख्तर, वसीम खान,साजिद सुहेल, मो सादिक,मो आजाद,मो नसीम,सईद अख्तर,

विलियम टोप्पो,अफजल हुसैन,अब्दुल बारी,मुस्तफा अंसारी अल्तमश मुन्ना,अबुजर,निसार आलम,शाहीन इक़बाल,रिजवाना परवीन, तरन्नुम परवीन,फरीदा नाज,समेत हजारों हजारों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे।

Leave a Response