Tuesday, September 17, 2024
Blog

बेहतर और सुंदर बनेगा स्कूल, छूटे हुए कार्य भी होंगे पूरे : डाॅ महुआ माजी

रांची। झामुमो से राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने अपने सांसद निधि से रांची शहरी क्षेत्र अंतर्गत सरई टांड़ हातमा में मिर्धा समाज का मसना, प्लाजा स्थित लोहरा कोचा एवं महिंद्रा कॉलेज में दो बोरिंग , चार पानी टंकी का उद्घाटन की । वहीं वार्ड 11 अंतर्गत कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश द्वारा संचालित जमीयतुल कुरैश पंचायत अंतर्गत अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल जो जर्जर स्थिति में है, जिस कारण से छात्र छात्राएं डरी सहमी रहती है और ड्राउप आउट होने का भी डर बना रहता है।

इन सबको देखते हुए डॉ महुआ माजी ने जर्जर हालत वाली अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल का रेनोवेशन के लिए, इसी मुहल्ला में पीसी सड़क फारुख के घर से साजिद के घर तक और कांटाटोली स्थित केजीएन कॉलोनी में सड़क , नाली निर्माण कार्य का सभी का शिलान्यास एक ही दिन रविवार दस मार्च 2024 को नारियल फोड़कर कर विधिवत तरीके से किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए जो कार्य होगा मैं उसे पूरा करुंगी।

स्कूल शिक्षा का मंदिर है ऐसे जर्जर स्थिति जहां बच्चे खतरे में पढ़ रहे हैं मेरा कर्तव्य बनता है कि इस स्कूल को बेहतर बनाने की कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेगा। वहीं 2021 में झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के इसी मुहल्ला से सटे इदरीश कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में मैं और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल थे। जहां हेमंत सोरेन ने स्कूल का शिलान्यास किये थे , वह किसी कारणवश रुक हुआ है, मैं उस स्कूल का भी निर्माण कार्य शुरू कराउंगी । इसके अलावा समीम कुरैशी के द्वारा दिखाई गई कच्चा सड़क के प्रति अश्वसत करते हुए कहा कि इसे भी बनावा दिया जायेगा।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी,उप महापौर उम्मीदवार सोमवेत माजी, झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस पप्पू, महासचिव परवेज़ कुरैशी, अफरोज, मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद, स्कूल की प्रिंसिपल अमीना कच्छी,अनम, तन्वी, साबिहा, नगमा, रुकसाना,सुल्ताना,सांड्रा खातून सहित समीम कुरैशी, अवेश कुरैशी मुन्ना,हाजी मिन्हाज, फिरोज खान, नौशाद खान, सकील, हाजी अजीम कुरैशी,आजाद कुरैशी, सरवर कुरैशी,जाफर कुरैशी, मोइनुद्दीन कुरैशी, बबलू, बारीक, आमिल कुरैशी, मुर्शीद , जुबेर, बशीर कुरैशी, सदाम कुरैशी (मिट्ठू), दानिश, कौशर कुरैशी, मुनाज , अफजल, रहीस, राजा, हसीब, साजिद, मुस्तफा, असलम, समीम सहित विभिन्न मुहल्लों के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response