जरूरतमंद को जरूरत के समय रक्त उपलब्ध करा देना ही सबसे बड़ी मानवीय सेवा:- उप विकास आयुक्त.


मुस्लिम यूथ कमिटी का ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन, रेकॉर्ड 141 यूनिट रक्त संग्रह.

कमरूल आरफी.
बालूमाथ (लातेहार):- किसी भी जरूरतमंद को जरूरत के समय रक्त उपलब्ध कराना ही सबसे बड़ी मानवीय सेवा है. बालूमाथ की मुस्लिम यूथ कमिटी बधाई के पात्र हैं, जो मुहम्मद साहब के विलादत बा सआदत के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर सही मायनों में मोहम्मद साहब के सोच को अंजाम देने की कोशिश की है. उक्त बातें ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बालूमाथ स्थित मदरसा परिसर में मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिले के उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने कही. उन्होंने कहा कि युवाओं में रक्तदान के लिए जो उत्साह है वो काफी प्रेरक है. इससे पूर्व मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने फीता काट कर किया. मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व माला पहना कर स्वागत किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने कहा कि बालूमाथ की धरती सामाजिक सौहार्द की धरती है. मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा मोहम्मद साहब के विलादत के मौके पर हिन्दू भाई भी रक्तदान कर यहां की आपसी सौहार्द का मिशाल पेश कर रहे हैं. लातेहार रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस पेट्रोन सदस्य वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद अनवर ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई है, की यह जिले का मेगा रक्तदान शिविर बन गया है. कार्यक्रम को अंजुमन के सदस्य हाजी मोतीउर्रहमान, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने भी संबोधित करते हुए मुस्लिम यूथ कमिटी को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन कमिटी के उपाध्यक्ष कमरूल आरफी व धन्यवाद ज्ञापन सचिव मो इमरान ने किया. इस एकदिवसीय शिविर में रक्तदान के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पत्रकार जावेद अख्तर समेत 141 लोगों ने स्वैक्षिक रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से किया गया था. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम रक्तसंग्रह कर रही थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्लिम यूथ कमिटी के सदर मुजम्मिल हुसैन, संरक्षक शाहनवाज आलम, मो नौशाद, मो मीनू, आजम अंसारी, जफर इकबाल, आबिद हसन, जमील अख्तर, आफताब आलम, मो नईम, नौशाद आलम, मो अफरोज, सुहैल अख्तर, मो रिजवान, मो इमरान मजीद, मॉफिजुल कुरैशी, मुजीबुल कुरैशी, मो तौफीक, सरफराज हाशमी, पप्पू कुरैशी समेत सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही.
