All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

भारतीये सविधान हमारे राष्ट्र का वह मौलिक ,कानूनी दसतावेज है जो हमारे सरकार की संरचना,शक्तियों, कर्त्तव्यों, और नागरिकों के अधिक्कारों को निर्धारित करता है

Share the post

भारतीये सविधान हमारे राष्ट्र का वह मौलिक ,कानूनी दसतावेज है जो हमारे सरकार की संरचना,शक्तियों, कर्त्तव्यों, और नागरिकों के अधिक्कारों को निर्धारित करता है यह हमारे देश को चलाने के लिए आवश्यक नियमां का एक समूह है भारतीय संविधान देश का सरवोच्च सविधान है यह 26 नवम्बर 1949 में संविधान सभा में पारित हुआ और 26 जनवरी 1950 में लागू हुआ
इस सविधान के निर्माता बाबा बी आर, अमेडकार ने धर्म निरपेक्षता, स्वतन्त्रता,सभी को सम्मान अधिकार दिलाया छुआछूत जैसी समाजिक कुर्तियों का अंत किया आज हम कह सकते हैं कि दुनिया का सबसे सरवोच्च सविधान हमारे भारत वर्ष का है


अधिकार न मिलते मगों से अधिकार तो छीने जाते हैं
संविधान हो जिनके हाथों में
वो लोग कब घबड़ाते हैं।
सविधान हमारी शान है
हम सबकी पहचान है
भारत का जो सविधान है
वह देश का सरवोच्च विधान है
आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक अकिलूरहमान ने अपने विचार रखते हुए कहा
उन्होंने छात्रों से शिक्छा के प्रति जागरूक हों बेहतर अनुभव के साथ शिक्छा प्राप्त करें

Leave a Response