अंसारी पंचायत की बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर चर्चा की गई
आज कड़रू अंसारी पंचायत की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर चर्चा की गई। पंचायत के सदस्यों ने गठबंधन के सभी घटक दलों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी और झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, गांडेय की विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन तथा झारखंड कांग्रेस के प्रभारी श्री गुलाम नबी मीर के कुशल नेतृत्व और चुनावी रणनीति की भूरी-भूरी प्रशंसा की। पंचायत ने कहा कि इन तीनों नेताओं की राजनीतिक सूझबूझ ने एनडीए की ताकतवर राजनीतिक मशीनरी को झारखंड में मोहब्बत, सौहार्द और भाईचारे के प्रतीकों तीर-कमान और पंजा के जरिए हराने में अहम भूमिका निभाई।
कड़रू अंसारी पंचायत ने विशेष रूप से नगर विकास मंत्री और जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मधुपुर विधायक श्री हफीजूल हसन अंसारी, कांके विधायक श्री सुरेश बैठा और खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप की जीत पर उन्हें बधाई दी। पंचायत ने कहा कि ये सभी विधायक सामाजिक न्याय की मजबूत नींव हैं और इनकी जीत गठबंधन के वादों पर जनता के विश्वास को दर्शाती है।
पंचायत ने ऑल इंडिया कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष श्री अनवर अहमद अंसारी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के बीच गठबंधन के पक्ष में प्रचार-प्रसार में सराहनीय योगदान दिया। साथ ही, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री इमरान प्रतापगढ़ी के प्रयासों की सराहना की गई, जिन्होंने झारखंड में अपनी मेहनत और सक्रियता से अल्पसंख्यक वोटों को एकजुट किया।
पंचायत के संरक्षक श्री सुज्जाउद्दीन अंसारी ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की जीत को ऐतिहासिक करार दिया और कहा, “झारखंड टाइगर हेमंत सोरेन ने 56 सीटों की ऐतिहासिक जीत के साथ प्रधानमंत्री के तथाकथित 56 इंच के सीने वाले खिताब को झारखंड में पीछे छोड़ दिया है। यह जीत झारखंड की जनता की मोहब्बत और सौहार्द का प्रमाण है।”
अंसारी पंचायत के अध्यक्ष श्री हफीजूल हसन अंसारी ने कहा, “झारखंड की जनता ने असम के मुख्यमंत्री और नफरत फैलाने वाले नेता हेमंता बिस्वा सरमा को अपने राज्य से खदेड़ कर यह संदेश दिया है कि झारखंड की भूमि पर सांप्रदायिकता और विभाजन की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है।”
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गठबंधन सरकार बनने के बाद डॉ. इरफान अंसारी, हफीजूल हसन अंसारी, एम. टी. राजा और निशात बेगम का कड़रू अंसारी पंचायत की ओर से एक विशेष स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। पंचायत ने उम्मीद जताई कि गठबंधन सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देगी।
बैठक में अध्यक्ष श्री हाफिजूल हसन अंसारी, सचिव श्री हाफिज मनीर आलम, उपाध्यक्ष श्री अताउल्लाह अंसारी, उपसचिव श्री अरशद जिया, और सरपरस्त श्री हाजी अब्दुल मकीद अंसारी, श्री सुज्जाउद्दीन अंसारी, श्री कुतुबुद्दीन अंसारी, श्री जैनुल आबिदीन, मो. केयाम और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। सदस्य: मो. लतीफ, अमानत अंसारी, सज्जाद अंसारी, मुस्ताक, रहमान, मो. जाहिद, नसीम, हाजी अख्तर, अब्दुल रहीम, मो. उमर, फिरोज आदि उपस्थित थे