ओरमांझी ब्लॉक चौक के वेल क्योर हॉस्पिटल का चौथा स्थापना दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया
स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक होने की हैं जरूरत: डॉoप्रभात कुमार
मोहसीन आलम
ओरमांझी :स्वास्थ के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, बिना जागरूकता के बीमारियों से नहीं बचा जा सकता है, बीमार होने से पहले बीमारी के बचाव की कोशिश करनी चाहिए उक्त बातें रांची जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने ओरमांझी प्रखंड के ब्लॉक चौक स्थित अमन कंपलेक्स में संचालित वेल क्योर हॉस्पिटल के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा,
वहीं उन्होंने कहा कि दिनों दिन बीमारी बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए अस्पतालों का महत्व बढ़ते जा रहा है, वहीं उन्होंने कहा की वेल क्योर हॉस्पिटल खुलने से क्षेत्र के रोगियों के इलाज में सुविधा मिला हैं वहीं उन्होंने अंत में वेल क्योर हॉस्पिटल का सहयोग करने की बातें करते हुए बताया की चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अस्पताल को सुचारू ढंग से चलाने का प्रयास करें। वहीं उन्होंने नशा मुक्ति और बेटी बचाव महिम को सफल बनाने की भी लोगों से अपील की, वहीं लोगों से कहा कि सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना हम सबों की जिम्मेदारी है
सामाजिक सद्भाव रहेगा तो विकास होगा गरीबी दूर होगी,इस से पूर्व अस्पताल प्रबंधक द्वारा अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया,वहीं कार्यक्रम में उप प्रमुख रिजवान अंसारी ने कहा कि वेल क्योर हॉस्पिटल क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है, आज की परिपेक्ष में चिकित्सा व शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है,वहीं जन सरोकार मैगजीन के एडिटर एंड चीप संजय झा ने बताया कि गरीबों तक सही तरिके से चिकित्सा सुविधा पहुंचे यही अस्पताल का खूबी है, जिसे वेल क्योर हॉस्पिटल सुचारु रूप से अंजाम दे रही है जो सराहनीय कदम है, रांची जिला में सिर्फ यही एक अस्पताल है जहां पर मरीज के क्रिटिकल केस में मृत्यु होने पर पूरा फीस माफ कर दिया जाता है,
मौके पर मुख्य रूप से वेल क्योर हॉस्पिटल के डायरेक्टर वसीम फिरोज,डॉ मुकेश कुमार, चकला पंचायत के मुखिया शिव नाथ मुंडा, बरवे मुखिया अनीता लिंडा,वेल क्योर हॉस्पिटल के मार्केटिंग डायरेक्टर इम्तियाज आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार,अस्पताल के प्रबंधक काजिम हुसैन,युवा समाज सेवी अरविंद उर्फ बबलू,कौसर अंसारी, मिनहाज अंसारी, रूही नाज,अल्ताफ उर्फ राजू, सरफराज अहमद शमशेर आलम असाद अंसारी सहित क्षेत्र के अनेकों समाजसेवी व अस्पताल के कर्मी मौजूद थे l