latest posts

झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के साथ ग्रामीण विकास सचिव, भारत सरकार श्री शैलेश कुमार सिंह की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक

All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ओरमांझी के दड़दाग में तामीर मस्जिद की संगे बुनियाद रखी गई

Share the post

कोकदरो के रेयाज अंसारी ने 84 हजार रूपये कि बोली पहले कढ़ाई के लिए रखी

ओरमांझी(मोहसीन):ओरमांझी के दड़दाग गांव में रविवार को तामीर मस्जिद कि संगे बुनियाद रखी गई। कार्यक्रम में कई महान उल्लमा दीन शिरकत किये।जिसमें महमाने खुशुशी के तौर पर में हजरत मौलाना कारी सलमान कासमी,नाजिम मदरसा मजहरूल उलूम ईरबा मुफ्ती इमरान नदवी,नाजिम तालीमात मदरसा मजहरूल उलूम ईरबा


मुफ्ती वसी उर रहमान नदवी रहमानी,मौलाना गुलज़ार नदवी,
मौलाना सनाउल्लाह अंसारी
हाफिज मुश्ताक अंसारी,कामता मस्जिद के इमाम हाफिज गुलज़ार गुलजार
कोकदोरो के रियाज अंसारी शामिल हुए.मौके पर महमाने खुशुशी


मौलाना कारी सलमान कासमी ने कहा कि मस्जिद अल्लाह का पाक घर है,जहां से लोगों को अमन व चैन का पैगाम दिया जाता है,मस्जिद से दूरी के कारण ही लोगों में बिगाड़ पैदा हो जाती है लोगों को चाहिए कि अल्लाह का घर  को सुरक्षित व आबाद रखे,मुफ़्ती इमरान नदवी ने कहा दुनिया में जो मस्जिद बनाता है उसका घर जन्नत में अल्लाह  बनाता है। वही मुफ्ती वसीर्रह्मान नदवी ने कहा कि मस्जिद दहशतगर्दी नहीं अमन व सलामती का पाठ पढ़ाता है।नेक काम के पहल से पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला मौके पर तामिर मस्जिद के संगे बुनियाद के लिये पहली कडाही कि बोली कोकदरो के रेयाज अंसारी ने 84 हजार रूपये रखी वहीं दूसरी कड़ाही गांव के ही बसीरूल अंसारी ने 80 हजार रुपए की बोली राखी,इसके अलावा तीसरी कढ़ाई के लिए इरबा के सलीम अंसारी ने 26 हजार कि बोली रखी चौथी कडाही गांव के नईम अंसारी ने 25हजार की बोली रखी

वहीं इस्लाम अंसारी ने पांचवा पढ़ाई के लिए 11 हजार रूपये की बोली रखी, मौके पर महिलाएं एवं पुरुष में बढ़ चढ़कर मस्जिद तामीर के लिये चंदा दिया।मौके पर बसीरूल अंसारी ने बताया कि मस्जिद छोटी पड़ जा रही थी जिसके चलते उसे शहीद करके नया मस्जिद की बुनियाद रखी गई है,मौके मुख्य रूप से इस्लाम अंसारी अयूब अंसारी सदर सरफराज अंसारी सेक्रेटरी आदमअंसारी खजांची,अखराजुल,हाफिज जुनैद कामी
महमूद,रफीक,इल्यास,नईम,सगीर, आफ़ताब,समीम,आलम अंसारी,सदाम,राजू,साकिब,उसामा
तसलीम अंसारी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

Leave a Response