Ranchi Jharkhand News

ओरमांझी में ईद उल अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम

Share the post

देश की अमन चैन व खुशहाली की मांगी गई दुआएं, विधायक कच्छप लोगों से मिलने पहुंचे

ओरमांझी : ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को त्याग प्रेम व बलिदान का अनोखा पर्व ईद उल अजहा(बकरीद)हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, और हजरत इब्राहिमअ. और हजरत इस्माईल अ. की कुर्बानियों को याद किया गया,ईद उल अजहा के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्षेत्र के ईदगाहों एवं मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा किये, नमाज के बाद नमाजियों ने संयुक्त रूप से अल्लाह की बारगाह में हाथ उठा कर देश की अमन चैन और खुशहाली सद्भाव एकता की दुआएं मांगी, नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद उल अजहा की बधाई व शुभकामनाएं दी,

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने अल्लाह की राह में अपने व अपने मरहूमिन के नाम से जानवरों की कुर्बानी सरकार द्वारा किए गए गाइडलाइन के अनुसार दिये ,शांतिपूर्ण ईद उल अजहा का पर्व संपन्न करने के लिए ओरमांझी पुलिस टीम चौक चौराहों पर तैनात थी, ईद उल अजहा को लेकर विधायक राजेश कच्छप इरबा, चकला, कुटे, आनंदी, कामता, भूसूर, हरचंड़ा, मंदरो, बरवे, डहु, सहित ईदगाह अन्य गांव पहुंचे और मुस्लिम समुदाय लोगों को बकरीद की बधाई शुभकामनाएं दिया, इदुल अजहा की नमाज चकला ईदगाह में मौलाना स्नाल्लाह अंसारी,इरबा ईदगाह में मुफ़्ती अबू उबेदा ने नमाज पढ़ाई,

ईद अल अजहा के पावन अवसर पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ओरमांझी उप प्रमुख रिजवान अंसारी,अंचल अधिकारी उज्जवल सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार,थाना प्रभारी आलोक सिंह,रॉयल पब्लिक स्कूल इरबा के डायरेक्टर शाकिर अंसारी,इरबा मरकजी कमेटी के सदर इम्तियाज़ ओहदार, पूर्व उप प्रमुख मुंतज़िर अहमद राजा, विकास नर्सिंग होम के डायरेक्टर राधा चरण सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी, समाजसेवी जहुर अंसारी, नेवरी मुखिया साधो उरांव,सहित अनेकों लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दियाl

Leave a Response