Ranchi Jharkhand News

झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात किया

Share the post

रांची: झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमे लिखा है कि झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के पहल पर अपने सदस्यों के मेडिकल इन्श्योरेंश के लिए सरकार ध्यान दे, जिसके लिए तीन माह पूर्व ही सदस्यों द्वारा ऑनलाईन प्रपत्र विभाग को समर्पित किया जा चुका है। पुलिस कर्मियों के मेडिकल इन्श्योरेंश को जल्द से जल्द शुरू करने हेतु माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय से अनुरोध किया गया। इस संबंध में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया कि मेडिकल इन्श्योरेंश शुरू करने हेतु बीमा कम्पनी से निविदा प्राप्त कर यथाशीघ्र कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जाएगा। (2) यह भी उल्लेखनीय है कि लगभग 02 माह से स०अ०नि० से पु०अ०नि० में योग्य पदाधिकारियों का पदस्थापना नहीं हो पाया है, जिसके कारण पदाधिकारी काफी चिंतित है। प्रोन्नति हेतु योग्य पाए गए पदाधिकारियों के पदस्थापना के लिए झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) राँची से मुलाकात किया एवं बताया कि बहुत से पदाधिकारी सेवा-निवृत होने की स्थिति में है। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय), द्वारा आश्वासन दिया गया कि 2-3 दिनों के अंदर स०अ०नि० से पु०अ०नि० में योग्य पाए गए पदाधिकारियों को पदस्थापित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में योगन्द्र सिंह अध्यक्ष झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन, मो० महताब आलम) महामंत्री
झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन, अरविंद यादव उपाध्यक्ष झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन थे।

Leave a Response