All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

खिजरी में जीत का ताज राजेश कच्छप या राम कुमार पहान के सर पर सजेगा,फैसला कल

Share the post

भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर,

ओरमांझी-खिजरी में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे टक्कर हैं। खिजरी विधानसभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत अजमाया था,सभी प्रत्याशियों के चुनावी किस्मत एवीएम मशीन में कैद हो गया हैं,चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में होगा यह तो कहना बड़ी मुश्किल है,क्योंकि 2024 में पहली बार विधानसभा चुनाव में कदम रखने वाले टाइगर जयराम महतो की पार्टी के प्रत्याशी समुन्दर पाहन ने दो राष्ट्रीय दलों के बीच चुनावी दंगल में खेल बिगड़ने का काम किया है,क्षेत्र में लोगों का आकलन है कि समन्दर पाहन भाजपा के वोट को समटने में कामयाब रहें हैं जिसका सीधा लाभ कांग्रेस को होगा, और कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश कच्छप की जीता होगा ,तो दूसरी ओर लोगों का दावा है कि निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कच्छप के वोट काट रहें हैं।जिससे भाजपा का फायदा पहुंचेगा, जीत किसकी होगी, यह तो वोटों की गिनती के बाद ही पता चलेगा,चुनाव का परिणाम आने में महज एक दिन बचा हैं, 23 नवंबर को चुनाव का परिणामआ जायेगा और सभी अटकले खत्म हो जायेगा।वोटो की गिनती के बाद ही पता चल पायेगा की किस प्रत्याशी के सर पर जीत का ताज सजेगा और कौन होगा अगला विधायक। खिजरी का इतिहास रहा है कि एक बार इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को दूसरी बार भाजपा की जीत होते आई है। कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश कच्छप और भाजपा के राम कुमार पाहन दोनों ने भले ही जीत का दावा किया है,लेकिन दोनों प्रत्याशियों का धुक धुकी बढ़ाना शुरू हो गया है.चौक चौराहों पर एक ओर भाजपा वाले अपने प्रत्याशी रामकुमार पहान को जीत का ताल ठोक रहें हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस वाले फिर से अपने उम्मीदवार राजेश कच्छप को जीत दिलाने की बात करते हुए विधानसभा भेजने की बात कह रहे हैं।

Leave a Response