मरकज-ए-अदब-व-साइंस का 21 वाँ दीक्षांत समारोह का आयोजन


रांची: आज दिनांक 29 जुन (रविवार) 2025 को मरकज-ए-अदब-व-साईंस का 21वां दीक्षांत समारोह पार्क स्कवायर बिल्डिंग प्लाजा चौक के सभागार राँची में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री जे० के० शाह साइंटिस्ट डी० नाईलिट राँची, डा० लेफटीनेंट कर्नल गुफरान दानिश (मेडिकल ऑफिसर राष्ट्रीय उन्नत विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान), भारत सरकार, भारतिय शिक्षण संस्थान के प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती सुदिप्ता सरकार मुख्य रूप से उपस्थित थे। समारोह का संचालन एस० आई० आई० टी० के केंद्र प्रबंधक मो० यूसुफ अंसारी ने की। प्रोग्राम की अध्यक्षता ट्रस्ट के सचिव डा० तारिक सज्जाद ने की। और धन्यवाद प्रस्ताव ट्रस्ट के चेयरपरसन डा० रुबिना नासरिन ने की। इस अवस्सर पर मुख्य अतिथी श्री जे० के० साह ने अपने संबोधन में नाइलीट के र्कोसेस और रोजगार के अवस्सर पर छात्र छात्राओं से चर्चा किया। डा० लेफटीनेंट कर्नल गुफरान दानिश ने भी छात्र छात्रोओं को बधाइ देत हुए उनहें बेहतर भविस की कामना की। ट्रस्ट की सेकरेटेरी रिपोर्ट डा० तारिक सज्जाद ने पेश की।मरकज-ए-अदब-व-साईस, बरियातू और एस आई आई टी, सेन्टर प्लाजा चौक राँची में संचालित एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स CABA-MDTP जो National Council for Promotion of Urdu Language (NCPUL) शिक्षामंत्रालय, भारत सरकार व National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) Ministry of IT भारत सरकार द्वारा संचालित कोर्स हैं।

बरियातू एवं प्लाजा चौक स्थित दोनों केन्द्रों के कुल 130 छात्रों उपेधी दि गयी जिन में से 18 छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार सबा रानी, राफीया अहमद, मो० इलियास, ताहिरा फातमा, नेहा प्रवीन एंव आलिया यासीन। द्वितीय पुरस्कार पाने वालों में मो० साहील अंसारी, छाया एकका, तैयाबा परविन, मो० आदिल हुसैन, मो० जैद अंसारी एंव मुस्कान प्रवीन। तृतीय पुरस्कार पाने वालों में सना आफरीन, निधी सोरेंग, सामिया शोएब, बुश्रा गौहर, अलीशा प्रवीन एंव आफताब खान। इस प्रोग्राम की संचालन में खाास तौर से दोनों केंद्रो के शिक्षक व स्टाफ मौजुद थे जिन में अब्दुर्रहमान, फेकल्टी रखशिंदा, गुलनाज, इमरान खान, मो० इरशाद, कैसर मंसूर आदि मौजदू थे।
