All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

होटल लिलेख में टेंट संचालकों क़ा सम्मान समारोह आयोजित

Share the post

गुड्डू टेंट नेवरी विकास के संचालक गुड्डू क़ो किया गया सम्मानित

ओरमांझी(मोहसीनआलम):होटल लिलेख राँची में शनिवार आदित्य एजेंसी रांची के सौजन्य से रांची जिला सहित अन्य जिलों के टेंट संचालकों क़ा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था.जिसमें गुड्डू टेंट नेवरी विकास के संचालक गुड्डू सहित 35 टेंट संचालकों क़ो आयोजन समिति आदित्य एजेंसी द्वारा मोमेंटो व उपहार देकर और शाल ओढ़ाक़ऱ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शगुन टेंट हाउस कांटाटोली,इंद्रदेव टेंट हाउस धुर्वा,लक्ष्मी टेंट हाउस चुटिया,प्रकाश टेंट हाउस सिसई,सलमान टेंट हाउस कणादु,दिलकश टेंट हाउस कणादू सहित परवीन टेंट हाउस सुनील टेंट हाउस के संचालकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गुड्डू टेंट हाउस नेवरी के संचालक गुड्डू ने आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से टेंट व्यवसाय से जूडे लोगों क़ा आत्मविश्वास बढ़ता है, और व्यवसाय में मजबूती मिलता है,और टेंट संचालकों क़ो एक जगह मिल बैठकर कारोबार को समझने का अच्छा मौका मिलता है, इस तरह का प्रोग्राम भविष्य में भी होते रहना चाहिए ताकि टेंट हाउस क़ा व्यापार करने वाले लोग संगठित रहें और एक दूसरे को समझ सके। और एक दूसरे के साथ मिलकर टेंट हॉउस के सामानों का आदान-प्रदान करने में सहयोग की भावना उत्पन होती हैं। और एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है।

Leave a Response