Thursday, October 10, 2024
Jharkhand News

उर्दू सहित संस्कृत, ओड़िया और बांग्ला को भी पेपर 1 में अन्य 11 भाषाओं के साथ शामिल करने के लिए अधिसूचना जारी करने के प्रति आभार: शिक्षक संघ

 

उर्दू सहित संस्कृत, ओड़िया और बांग्ला को भी पेपर 1 में अन्य 11 भाषाओं के साथ शामिल करने के लिए अधिसूचना जारी करने के प्रति आभार: शिक्षक संघ

राँची, 05/08/23, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा 2023 में उर्दू सहित संस्कृत, ओड़िया और बांग्ला को भी पेपर 1 में अन्य 11 भाषाओं के साथ शामिल करने के लिए अधिसूचना जारी करने के प्रति आभार व्यक्त किया है। संघ के प्रदेश महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि इसके लिए उर्दू शिक्षक संघ के द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री एवं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को पूर्व में ही शिकायत दर्ज की गई थी, जिसका परिणाम आज प्राप्त हुआ। हम इसके लिए राज्य के माननीय मुख्यमंत्री सहित सभी सहयोगियों का शुक्रिया अदा करते हैं। 

    झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उर्दू की हक़ और हुक़ूक़ के लिए सभी को साथ मिलकर लड़ाई लड़ने की अपील की है। खुशी जाहिर करने वालों में संघ के महासचिव अमीन अहमद, प्रवक्ता शहजाद अनवर, मो० फखरूद्दीन, असरार अहमद, अब्दुल बारिक, मोशाहिदा अंजुम, तलत फ़ातमा, शबीना परवीन, निकहत परवीन, तरन्नुम परवीन, आसमा खातून, मोसर्रत जहाँ, आबिदा तबस्सुम मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Response