Ranchi Jharkhand

राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेवरी उर्दू में शिक्षक अभिभावक गोष्टी सह खेल-क़ुद प्रतियोगिता आयोजित

Share the post

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

खेल-कूद से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है: साधो उरांव

संवाददाता :मोहसीन आलम

कांके- राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेवरी उर्दू में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक एवं जनप्रतिनिधी गणों के बीच एक संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के पठन-पाठन कैसे सही से हो, के साथ ही जो बच्चे स्कूल नही आते हैं,उनके अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने एवं शिक्षा के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया गया। एनजीओ नो हेल्प टू बिग के सहयोग से प्रशिक्षुओं का वार्षिक खेल दिवस प्रतियोगिता कराया गया। जहां विजेताओं को एनजीओ द्वारा कई तरह का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इधर उत्क्रमित विद्यालय केन्दुआ टोली विकास में भी शिक्षक अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों का एक गोष्ठी रखा गया। इस दोरान स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले 17 विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित-उत्साहित व प्रोत्साहित किया गया। नेवरी के मुखिया साधो उरांव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद भी जरूरी है,इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होने कहा खेल से अनुशासन और सहभागिता की प्रेरणा भी मिलती है। इस मौके पर कार्यक्रम में मुखिया साधो उराँव,उप मुखिया मजहर अंसारी,सरिता देवी,एनजीओ शिक्षिका गंदबाला देवी,बालमति देवी, मुकेश कुमार,मोमिना खातून,आजाद अंसारी,दिनेश महतो,शिक्षक प्रमिला देवी,भारती,सृस्टि महतो,समद अंसारी,तारकेश्वरी देवी,सभी शिक्षक गण,अभिभावक गण सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Response