Blog

चेहल्लुम पर निर्धारित मार्गों से ही निकले ताजिया व अखाड़ा : डीएसपी कोतवाली

Share the post

समय का पालन किया जाएगा : सैयद फ़राज़

रांची : चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अनवर आर्केड रांची में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर बोलते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा की 26 अगस्त को चेहल्लुम और श्री कृष्ण जन्माष्टमी एक साथ हो रहा है. रांची शहर हमेशा भाईचारे का एक मिसाल रहा है, चेहल्लुम पूरे भाईचारा और निर्धारित समय के अनुसार धूमधाम से बनाया जाएगा और रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से शिया समुदाय के चेहल्लुम के दिन मातमी जुलूस मे प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा. इस मौके पर बोलते हुए जय सिंह यादव ने कहा कि मोहम्मद के नवासे का त्योहार चेहल्लुम और कृष्ण भगवान का जन्मदिन जन्माष्टमी एक दिन हो रहा है यही है एकता और भाईचारे की पहचान. सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान ने इस मौके पर कहा कि एक हाथ में कुरान रखेंगे दूसरे में गीता होगा, शंख बजेगा भाई चारा का. सय्यद फराज ने कहा कि यह मीटिंग हर साल होते आया है हमने अपनी सारी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखी है प्रशासन ने कहा है कि आपकी सारी समस्याओं को दूर किया जायेगा. इस मौके पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय,लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, हिन्द पीढ़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा, जय सिंह यादव,सागर कुमार,साहेब अली, अकील उर रहमान, नसर इमाम, सरफराज अहमद उर्फ सुड्डू,नेहाल हुसैन, अमजद ईरानी, मौलाना बाकर रजा दानिश,सैयद एहतेशाम अब्बास समेत कई लोग मौजूद थे.

Leave a Response