ओरमांझी बिरसा जैविक उद्यान के 19 वर्षिय वीरू नामक शेर की हुई मौत
वीरू शेर को शक्करबाघ जू जूनागढ़ गुजरात से 2019 में बिरसा जैविक उद्यान में लाया गया था संवाददाता:मोहसीन आलम ओरमांझी- भगवान बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी में सैलानियों को रिझाने वाले 19 वर्षिय वीरू नामक शेर का मौत बृहस्पतिवार की सुबह 3 बजे हो गई। वह काफी वृद्ध हो चुका था...