रांची : केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के जरिए वक्फ बोर्ड की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रही है. इसलिए, वक्फ बोर्ड के संशोधन विधेयक को रद्द किया जाए,ऐसी मांग अमन युथ सुसायटी रांची द्वारा आयेजित कैंप में की गई!इस अवसर पर अमन युथ सुसायटी के संरक्षक मो असलम,...