All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

एम. बी. स्कूल बुंडू में ताइक्वांडो एवं कराटे  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Share the post

आज दिनांक 19/01/2025 दिन रविवार को एम. बी. ताइक्वांडो अकादमी में झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय ताइक्वांडो एवं कराटे  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग मुख्य रूप से जमील अंसारी एवं इबरार कुरैशी के द्वारा दिया गया।


प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को तायक्वोंडो खेल के किक, पंच, ब्लॉक, पूमसे, आत्मरक्षा आदि की अहम जानकारी दी गई। एम. बी. ताइक्वांडो अकादमी के के सीनियर खिलाड़ियों ने भी शिविर में अहम भूमिका निभाए जिनके नाम है – जयपाल महतो, विकास तिर्की, मोहित मुंडा, निखिल लोहरा, मनीषा मुंडा, खुशी तिर्की, खुशबू कुमारी, सुलेखा महतो, अंजु कुमारी, साक्षी सतुआ, कहकशा आफरीन, काजल कुमारी, नंदिनी कुमारी, शोभा कुमारी आदि मौजूद थे।
इस ट्रेनिंग शिविर के मुख्य अतिथि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के हटिया के पूर्व प्रत्याशी श्री -अयुब अली थे। उन्होंने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए झारखंड राज्य का नाम रौशन करने की बात कही और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाए। साथ ही साथ उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की बात कही।


स्कूल के प्रिंसिपल श्री अबु अब्बास अली एवं जाहिदा कौसर ने बताया कि तायक्वोंडो खेल ओलंपिक से गेम्स में शामिल है, अगर अभिभावक अपने बच्चों को सपोर्ट करें तो वो अपना भविष्य तायक्वोंडो खेल में निखार सकते है।  तायक्वोंडो खेलने से बच्चों का मानसिक और शारीरिक दोनों का विकास होता है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि तायक्वोंडो किसी भी प्रकार का नशा करने से हमें दूर रखता है।
यह जानकारी झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सचिव श्री सकील अंसारी ने दी।

Leave a Response