स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
आज दिनांक 12/01/2024 को जगन्नाथ नगर महाविद्यालय, राँची में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं आदर्शों पर एक लघु संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अबरार अहमद ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य है। राष्ट्र के हर युवा का रोल-मोडल स्वामी विवेकानंद जी होने चाहिए, क्योंकि उनका जीवन एवं व्यक्तित्व प्रेरणा दायक है। खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं। कॉलेज के बर्सर डॉ राजेश कुमार ने कहा कि युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण के लिए अपना सर्वत्र निच्छावर करने को तैयार रहना होगा।एन. एस. एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ टेरेसा टुडू द्वारा मंच संचालन किया गया । भाषण प्रतियोगिता के विजेता रहे :
प्रथम- आशा लिंडा
द्वितीय- अलिशा कुमारी
तृतीय- प्रदीप नगेसिया
इस कार्यक्रम में पी.ओ. विनीत बड़ाई, प्रो. जगदीश लोहरा, प्रो. एस.एन.उरांव, डॉ पुष्कर, डॉ प्रमोद सिंह, डॉ दिलीप साहू, प्रो. जया एक्का, डॉ विद्यानंद, डॉ इंदु, नेहा, संजीव, सृष्टि, अमन, रूथ इत्यादि उपस्थित थे।