ओरमांझी के रामटहल चौधरी महाविद्यालय दड़दाग के छात्राओं ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाला
नशा करने वाला व्यक्ति परिवार व समाज के लिए बोझ बन जाता हैं: रामटहल चौधरी1
ओरमांझी(मोहसीनआलम)-रामटहल चौधरी महाविद्याल दड़दाग में शनिवार क़ो राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एन.एस.एस और एन.सी.सी के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया, रैली को पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,रैली कॉलेज परिसर से निकलकर लाल बहादुर शास्त्री चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक गई
और वहां से पुनःकतारबद्ध तरीके से छात्राएं रैली की शक्ल में कॉलेज लौटे, इस दौरान छात्राएं हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए थे, और नशा पान नहीं करने क़ो लेकर लोगों क़ो नारे के माध्यम से अपील कर रहें थे,रैली कॉलेज लौटने पर नशा को ना जिंदगी को हां विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां छात्राओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि मादक पदार्थ के इस्तेमाल से व्यक्ति का जीवन नरक जैसा हो जाता है
इसके इस्तेमाल से परिवार व समाज बर्बाद हो जाता है,मादक पदार्थ के सेवन आज के युवा पीढ़ी, छात्राएं एवं महिलाएं बढ़ी तेजी से कर रहे हैं इसके रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाने होंगे, सिर्फ भाषण बाजी से यह बीमारी दूर नहीं होगी,वही कॉलेज के निदेशक डॉक्टर पारस महतो ने बताया कि मादक पदार्थ के सेवन से व्यक्ति का अनमोल जीवन कम उम्र में ही मौत का शिकार हो जाता है,आज गांव समाज में विधवा औरतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है,सड़क बढ़ रही है, इसका मुख्य कारण मादक जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल है
वहीं उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान व सामाजिक स्तर पर इस के रोकथाम के लिए बेहद पैमाने पर संस्थान द्वारा प्रयास किया जाएगा,वहीं इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशों के अनुसार मादक पदार्थ के खरीद बिक्री पर रोक लगाई जा रही है, शैक्षणिक संस्थान मंदिर आसपास की दुकानों में छापेमारी अभियान चला कर इसके रोकथाम के विशेष उपाय किये जा रहें हैं
इस अवसर पर मुख्य रूप से कॉलेज के प्रिंसिपल भीम महतो, उप प्राचार्य योगेंद्र ठाकुर,मीनू कुमारी,इमरान अंसारी,अराधना कुमारी,अकबाल अंसारी, प्यारेलाल महतो,रेणु कुमारी, रितु कुमारी, शिवाजी प्रतिभा विकास विद्यालय के प्रधान अध्यापक धनी लाल महतो,सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थे।