Sunday, September 8, 2024
Jharkhand News

फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने इरबा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली

संवाददाता :मोहसीन आलम

ओरमांझी : फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के शिक्षकों एवं छात्रों ने बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जिसमें सभी मतदाताओं से मतदान के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए अपील की गई। इस बीच छात्रों की तरफ से जागरूकता संबंधित नारे भी लगाए गए।
कॉलेज के सचिव जीनत कौशर की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में छात्र बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ कॉलेज से निकली, रैली मेदान्ता हॉस्पिटल होते हुए मुख्य चौक चौराहे से गुजरते हुए पुनः कॉलेज वापस लौटी। रैली के दौरान मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। सभी से कहा गया कि अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। कॉलेज के निदेशक डॉक्टर शाहीन कौशर ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता ही अपने मतों को समझ सकता है। वहीं डॉ० नाजनीन कौशर ने कहा कि मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है। इसका प्रयोग बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। लोकतंत्र में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार है। लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करना चाहिए। रैली में मुशर्रफ हुसैन सहित कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गन के साथ-साथ छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Leave a Response