Ranchi Jharkhand

रांची पब्लिक स्कूल में साइंस एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में छात्रों ने किया माडल का प्रदर्शन

Share the post

शिक्षा मानव जीवन के हर पहलू पर सकारात्मक प्रभाव डालती है: आलोक कुमार दूबे

रांची: रांची पब्लिक स्कूल में आज साइंस एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि स्कूल के संस्थापक दर्जनों संस्था के संरक्षक एम सईद थे, विशिष्ट अतिथि पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, स्कूल के निदेशक प्रोफेसर जावेद अहमद, स्कूल के सचिव मो तौहीद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


आलोक कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षा द्वारा हमें नैतिक मूल्यों, समाज सेवा की भावना, सामाजिक न्याय, और समरसता के महत्व को समझने में मदद मिलती है। शिक्षित लोग समाज की समस्याओं के समाधान में योगदान करते हैं, सामाजिक बदलाव को प्रोत्साहित करते हैं, और समाज के उद्धार में योगदान करते हैं। शिक्षा मानव जीवन के हर पहलू पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। रविवार को आयोजित प्रदर्शनी में रांची पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्मार्ट सिटी, चंद्रयान, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ट्रैफिक रूल्स, मक्का, मदीना, विंड मिल, मॉडल ऑफ सेटेलाइट, हाइड्रालिक ब्रिज, वालकेनो, एनिमल सेल्स (टीएस सेक्शन) , रोबोट, फोटो सिंथेसिस व स्पेस सेविंग, रैन वाटर सेविंग्स सिस्टम मॉडल का प्रदर्शन किया।

मेहमानों ने कहा कि सलम क्षेत्र में शिक्षा की जो अलख जगाई है, वह काबिले तारीफ है। प्रदर्शनी में छात्रों ने जो हुनर दिखाया है वह इनके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है। विद्यालय प्रबंधक ने आभार व्यक्त किया। आए हुए सभी अतिथियों का गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।

मौके पर एम सईद, आलोक कुमार दुबे, प्रोफेसर जावेद, मो तौहीद, प्रिंसिपल सना जावेद, वाइस प्रिंसिपल शबनम परवीन, मो नौशाद, सरफराज, लिटिल एंजल्स स्कूल के निदेशक मसूद कच्छी, समाजसेवी मो इस्लाम, मो मुन्ना, जमसा( झारखंड मुस्लिम मैनुरेटी स्कूल एसोसिएशन) के कई पदाधिकारी, समेत स्कूल के सभी टीचर एंड स्कूल परिवार के सभी लोग उपस्थित थे।

Leave a Response