Jharkhand News

राज्य अल्पसंखयक आयोग के अध्यक्ष ने कार्डिनल तेलोस्फर पी टोप्पो के असामयिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की

Share the post

रांची l झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कार्डिनल तेलोस्फर पी टोप्पो के असामयिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। आज उनके पार्थिव शरीर के रांची पहुंचने पर हिदायातुल्लाह खान उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कार्डिनल को महान आत्मा बताया। कार्डिनल बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। उन्होंने समाज के हर तबके के लोगों की भलाई के लिए काम किया। उनके योगदान को न‌‌ केवल इसाई समुदाय बल्कि झारखंड का हर व्यक्ति सदा याद रखेगा।

Leave a Response