कांटा टोली जमीयतुल कुरैश पंचायत का लंबे समय बाद हुआ गठन, एसएसपी ने दी बधाई
रांची 26 जून-वार्ड 11 के अंतर्गत आने वाला कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला जमीयतुल कुरैश पंचायत का गठन 25 जून 2023 को कुरैशी समाज के पूर्व कमेटी से जुड़े एवं कुरैशी पंचायत के सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष जनाब मुजीब कुरैशी ने नई कमेटी का गठन कर दिए। कांटा टोली जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी पप्पू और सचिव पत्रकार परवेज कुरैशी को नियुक्त किया गया है। कमेटी गठन होने पर एसएसपी किशोर कौशल ने नवनियुक्त सचिव परवेज कुरैशी को बधाई दिए और कहा कि समाज हित में बेहतर काम करेंगे, कमेटी गठन कराने के लिए झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष जनाब मुजीब कुरैशी भी बधाई के पात्र हैं, वहीं यातायात एसपी हारिस बिन जमाॅ ने भी पंचायत गठन होने पर बधाई दिए। मौके पर झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष जनाब मुजीब कुरैशी ने कहा कि लंबे समय से कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला जमीअतुल कुरैश पंचायत का गठन नहीं होने से समाज में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। मुख्य रूप से कुरैशी पंचायत के अंतर्गत जामा मस्जिद , बंद पड़ा मदरसा, जर्जर स्थिति में स्कूल, बदहाल स्लाटर हाउस जमीन आदि इन सबकी देखरेख नहीं होना, बेरोजगारी का बढ़ना, समाज के बीच दो चार लोग ही फूट डालकर विवाद पैदा कराने , छेड़खानी जैसी घटना होना, नशाखोरी को नहीं रोका जाना, घरेलू आपसी विवाद को लेकर परेशान रहना, थाना पुलिस का बार बार चक्कर लगाना ।इसके अलावा मुहल्ले में नये चेहरे और असमाजिक तत्वों के आने जाने की शिकायतें लगातार पुलिस प्रशासन को मिल रही थी, इस बात को लेकर फ़रवरी 2023 में , जिला प्रशासन व एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर लोअर बाजार थाना के तत्कालीन थानेदार संजय कुमार ने सभी कुरैशी समाज के लोगों के साथ बैठक भी किए थे और मुहल्ले में क्या हो रहा है इस पर अपना रोष भी व्यक्त किए थे और पंचायत का गठन कराने की अपील किए थे। इस बैठक के बाद कुरैशी समाज के इतिहास में झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के पहल पर ही पूरे झारखंड के सभी जिलों में कुरैशी पंचायतों का जिस तरह से पूर्व में गठन कराने का निर्देश दिए थे और हुआ भी उसी तर्ज पर का यहां कांटाटोली कुरैशी मुहल्ला का जमीयतुल कुरैश पंचायत गठन के लिए लोगों से मिलकर उसके वोटर लिस्ट से वोटर बनाने का प्रक्रिया की शुरुआत की गई, जिसमें दो सौ से अधिक कुरैशी लोग जुड़े। गठन को लेकर सोशल साइट, मीडिया और एनाउंस कराकर प्रचार प्रसार किया गया। कांटा टोली जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस पप्पू और सचिव पत्रकार परवेज कुरैशी को नियुक्त किए जाने पर मुहल्ला और शहर के कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। चुनाव के वक्त कुरैशी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज कुरेशी, युनूस कुरैशी, गुलाम जावेद, अनीस कुरैशी ,जहुर कुरैशी,आजाद कुरैशी,बारीक कुरैशी, छोटन कुरैशी, गफ्फार कुरैशी,डब्लू कुरैशी, कमरान कुरैशी , मोइनुद्दीन कुरेशी, ताजमहल कुरेशी, आशिक कुरेशी, गुड्डू कुरैशी, बशीर कुरैशी, इमरान, अरशद , आसिफ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे सभी ने नवनियुक्त कमेटी को बधाई दी। उक्त जानकारी झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद ने दी।

You Might Also Like
मत्स्य कृषकों के लिए मोती उत्पादन के प्रशिक्षण का शुभारंभ, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और ग्रामीण समृद्धि बढ़ाएं: डॉ.एचएन द्विवेदी
रांची/चाईबासा। मत्स्य विभाग द्वारा पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी प्रखंड के मतगुट्टू गांव में संजय विरूली के तालाब में मोती पालन...
गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित, मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : आशा देवी
रांची। राजधानी के बिरसा चौक -हटिया स्टेशन रोड स्थित होटल द पार्क रिट्रीट व पूजा रेस्टोरेंट के संयुक्त सौजन्य से...
تحفظِ ائمہ، مساجد و مؤذنین کےاہم رکن بنےحسین خان
رانچی:(عادل رشید)تحفظِ ائمہ، مساجد و مؤذنین کے صدر حضرت مولانا مفتی عبدالحسیب نے آج شہر کے مقبول سماجی کارکن پنداگ...
झारखंड सरकार द्वारा पेसा नियमावली स्वीकृत किए जाने पर कांग्रेस भवन में मनाया गया जश्न, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बधाई के पात्र: सुबोधकांत सहाय
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई राज्य मंत्री परिषद की बैठक में पेसा नियमावली के गठन को स्वीकृति...








