Ranchi Jharkhand News

झारखंड एआइएमआइएम में फेरबदल की आहट!

Share the post

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले क्या झारखंड प्रदेश एआईएमआईएम में बदलाव होगा? यह सवाल आज पूरे दिन रांची में सुर्खियों में छाया रहा. एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं में दिनभर यही चर्चा होती रही कि क्या एआइएमआइएम वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मो साकीर के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव में उतरेगी या फिर किसी नए चेहरे को प्रदेश की कमान सौंपी जाएगी? पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हैदराबाद गए एक मजलिस नेता ने नाम नहीं सार्वजनिक करने के शर्त पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (मजलिस ) ने राज्य के सभी नेताओं से इसी बिंदु पर राय ली कि क्या विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश संगठन या प्रदेश नेतृत्व में फेरबदल जरूरी है?जाहिर है कि झारखंड से हैदराबाद गए नेताओं में से कई ऐसे हैं जो लोकसभा चुनाव से पहले ही नेतृत्व परिवर्तन की आवाज बुलंद कर रहे थे. मो साकीर के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से एआइएमआइएम में भी किसी सभ्य समाज से आनेवाले नेता को प्रदेश की कमान सौंपने की मांग होती रही है. वहीं, एक वर्ग ऐसा है जो राज्य में किसी युवा नेता को कमान सौंपने की हिमायती है.
आगे पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो अगर विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला आलाकमान की ओर से लिया जाता है तो नए प्रदेश अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे रांची में समीर अली उर्फ मुन्ना का नाम हैं. इनके साथ-साथ झारखंड से कई का नाम भी नए प्रदेश अध्यक्ष की रेस में है..ज्ञात हो कि पिछले दिनों एआइएमआइएम वरिष्ठ नेता झारखंड दोरे पर रांची आये थे जिसमें खास तौर से मिर्ज़ा रेयाज़ुल हसन (एमएलसी),
सैयद सोहेल क़ादरी, सरफराज अहमद, मुजफ्फर हुसैन, अब्दुल हन्नान, मोहम्मद नसीरुद्दीन साहब शामिल थे

Leave a Response