All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

ओरमांझी के चकला में सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटा

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम):सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के सौजन्य से रविवार को चकला ईदगाह कैम्पस में इसराइल अंसारी के अगुवाई में कंबल वितरण कार्यक्रम क़ा आयोजित किया गया है। जिसमें गंगा जमुना तहजीब की मिसाल देखने को मिला,इस प्रोग्राम के माध्यम से ठंड से बचने के लिए चकला बस्ती के 40 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से हुई,जिसे हाफिज मुस्ताक ने प्रस्तुत किया। कंबल वितरण से पूर्व सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर क़ा परिचय इमाम इफ्तिखार अहमद द्वारा कराई गई और समाज को बताया गया की जरूरतमांदो की मदद हर इंसान को करनी चाहिए।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चकला पंचायत के मुखिया शिवनाथ मुंडा,वरिष्ठ समाज सेवी लक्ष्मी नारायण महतो,रामगोपाल महतो, बृजमोहन महतो,रामू नायक,इसराइल अंसारी,अबुल हसन अंसारी,हाफिज मुस्ताक अंसारी,मौलाना सनाउल्लाह अंसारी ,सादिम अंसारी, मोहम्मद सेफ , अब्दुल करीम,नावेद इकबाल सहित अन्य महिलाएं एंव पुरुष मौजूद थे।

Leave a Response