सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने ठंड को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण


रांची सोसाइटी फॉर ब्राइट फ़्यूचर ने 17 दिसंबर को शहर में ठंड के मौसम को देखते हुए शहर और आस पास के मोहल्ले के जरूरतमंद लोगों को नगर निगम ऑफिस करबला चौक रांची मे 130 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोहेल अख्तर स्टेट कन्वीनर झारखंड सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर (SBF) के उद्देश्यों लोगो को अवगत कराया गया और लोगों से अपील किया की ठंड को देखते हुए लोगों को राहत पहुंचाए |

सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर मुख्यातिथि रांची के वार्ड 16 के पार्षद नजमा रज़ा थी जिन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए मानव सेवा पर प्रकाश डाली एवं सोसाइटी फॉर ब्राइट के वालंटियर को बधाई दी।साथ ही समाजहित कार्यों मे नियंत्रण सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिया कंबल वितरण में 130 लोगो को पहले ही चिन्हित कर सूची तैयार कर ली थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सामाजिक कार्यकर्ता सोहैल अख्तर, अमन नवाब, अफाक असलम, मुन्ना मुराद, सन्नी, और मोहम्मद मोहसिन ने बढ़ चढ़ के सहयोग किया। सोसाइटी फॉर ब्राइट के कम्बल वितरण को सफल बनाने में मुख्य भूमिका सामाजिक कार्यकर्ता मतलूब अहमद, अफाक अहमद, मोहम्मद मोहसिन और सोहैल अख्तर बहुमूल योगदान रहा।

