All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

समाजसेवी समी आजाद डोरंडा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक

oplus_3145728
Share the post
oplus_3145728

रांची: मॉर्निंग ग्रुप के सरपरस्त ,मोहम्मडन स्पोर्टिंग कोलकाता के झारखंड स्टेट कॉर्डिनेटर समाज सेवी समी आज़ाद का आज सुबह curesta हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया 76 वर्षीय समी आज़ाद समाज के गरीब बेसहारा लोगों के मदद के लिए हर वक्त तैयार रहना उनकी जिंदगी की दिनचर्या बन गई थी ऐ जी ऑफिस से रिटायर होने के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी समाज सेवा में लगा रखी थी ।

oplus_3145728

उन्हें स्पोर्ट्स से खासा लगाव था उनके देख रेख में फुटबॉल की पुरानी टीम सपोर्टिंग यूनियन में नई जान आ गई थी और टीम पिछले साल सुपर लीग में प्रवेश कर गई थी पिछले दिनों घर में गिर जाने के कारण उनके सर में गहरी चोट आ गई थी वो पिछले बीस दिनों से अस्पताल में भर्ती थे ऐसे व्यक्ति या यूं सब को छोड़ कर चले जाना समाज के लिए बड़ा नुकसान है । जैसे ही लोगो को पता चला कि समी आज़ाद का इंतकाल हो गया और जनाजा घर पहुंच गया तो लोग उनके घर के तरफ चल पड़े।

यह अपने पीछे बेटी, दामाद, पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। मिट्टी मंजिल में शामिल होने वालो में मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी, हाजी हलीम, अकील उर रहमान, सैयद नेहाल अहमद, पूर्व विधायक जय प्रकाश गुप्ता, खुर्शीद हसन रूमी, अब्दुल मनान, अब्दुल खालिक, एडवोकेट तनवीर, सैफुल हक सचिव जमीयत इराकिन, डॉक्टर असलम परवेज, इबरार अहमद, हाजी नवाब, सैयद फ़राज़ अब्बास, पत्रकार शफीक अंसारी, पत्रकार आदिल रशीद, डॉक्टर ताबा रिजवी, पत्रकार गुलाम शाहिद, सियासी उफ़क सरफराज, हाजी आरिफ, मो नफीस, हाजी मुख्मतार, मो प्रिंस, फिरोज, हाजी माशूक, मॉर्निंग ग्रुप के सभी लोग थे।

Leave a Response