अंजुमन हॉस्पिटल द्वारा रक्तदान शिविर में 33 यूनिट ब्लड एकत्रित, समाजसेवी अफरोज ने किया रक्तदान
भारत रतन मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन हॉस्पिटल कैंपस में आयोजित हुआ,जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची नगर आयुक्त, आईएएस अमीत कुमार ने किया,विशिष्ट अतिथि रांची सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार एवं झारखंड चैम्बर ऑफ़ कमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री,रिम्स डायरेक्टर के ओएसडी हैदर अली,अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल के सचिव अनवर आलम व एमडी डॉ सयैद इक़बाल हुसैन,मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह क़ासमी,अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल के अधीक्षक मोकिम आलम ने किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष मोख्तार अहमद और संचालन लहू बोलेगा के नदीम खान एवं धन्यवाद ज्ञापन अंजुमन अस्पताल के एमडी डॉ सयैद इक़बाल हुसैन ने किया…
रक्तदान-महादान शिविर में 33 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ, अतिरिक्त 8 रक्तदाता ब्लड नही दे पाए(हाई बीपी होने,दवा, थायराइड रोगी,अत्यधिक उम्र होने की वजह से).सभी रक्तदान सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया गया.
सभी रक्तदाता को अंजुमन अस्पताल की तरफ से मोमेंटो,प्रमाण पत्र,रिफ्रेशमेंट अलग से दिया गया.सदर अस्पताल की तरफ से रिफ्रेशमेंट,प्रमाण पत्र भी दिया गया था.
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह,शॉल और दीपावली की मिठाई देकर स्वागत और सम्मानित किया.
रक्तदान महादान शिविर में आएं मुख्य अतिथि ने कहा कि मौलाना आज़ाद डे पर शिक्षा दिवस मनाया जाता है और उसदिन में आप रक्तदान शिविर लगा कर बेहद प्रशंसनीय कार्य कर रहें है क्योंकि रक्तदान मानवीय,सराहनीय और सद्भावना का प्रतीक है,मुझसे जो सहयोग होगा वह जरूर मिलेगा,सिविल सर्जन रांची ने अंजुमन अस्पताल में लगाने पर अस्पताल के पदाधिकारियों को सम्मानित किया और लहू बोलेगा को भी सम्मानित किया.
चैम्बर के अध्यक्ष ने कहा है कि रक्तदान- महादान जीवन दान है,आप बेहद प्रशंसनीय कार्य कर रहें है,सभी अतिथियों ने कहा कि अंजुमन हॉस्पिटल पहली बार आना हुआ.अभी तक बिन सरकारी मदद के यह हॉस्पिटल चला रहे है जो काबिले तारीफ़ है,भविष्य में हमलोग सहयोग करेंगे,सभी अतिथियों को अंजुमन हॉस्पिटल का भ्रमण कराया गया.
अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष और हॉस्पिटल के सचिव झारखंड आंदोलनकारियों की टीम और रांची के प्रतिष्ठित क्रिकेटरों को सम्मानित किया.
कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारी से अधिवक्ता मुमताज खान,एज़ाज़ अनवर, अनवर खान,इमरान अंसारी,मो जुबैर,डॉ आफ़ताब जमील,मो फ़ैज़ी,अधिवक्ता सादिक,जुल्फिकार भुट्टो एवं शामिल थे,क्रिकेटरों में छोटा रुस्तम,बैरिस्टर,पत्रकार फ़िरोज ज़िलानी,साकिब आलम,मो बेलाल,औरेन्जेब खान एवं अन्य शामिल थे.
कांके अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष अब्दुल रहमान,मौलाना शफीउल्लाह,इरफान अंसारी एवं रिसालदार बाबा दरगाह डोरंडा के उपाध्यक्ष मो बेलाल,संयुक्त जुल्फिकार भुट्टो और अससु गद्दी,अंजुमन नूरिया कांटा टोली के अध्यक्ष मो सऊद,एवं अन्य शामिल थे.
अंजुमन इस्लामिया रांची उपाध्यक्ष मो नौशाद,अस्पताल के संयुक्त सचिव नदीम इक़बाल,कोषाध्यक्ष शाहिद मास्टर,मेंबर एवं पूर्व पार्षद मो असलम,मो अफरोज आलम,मो शफ़ीक़,मो नौशाद गुज्जर, शहज़ाद बब्लू,साज़िद उमर, नूर आलम, अब्दुल खालिक,सुफियान,जेबी,मो फारूक,कलीम खान,बॉबी,इज़हार अंसारी,फ़िरोज अंसारी,शोएब अंसारी एवं दर्ज़नो लोग शामिल थे.
लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,आसिफ अहमद गुड्डू,साज़िद उमर,मो बब्बर, शहज़ाद बब्लू,अतिकुर रहमान,अकरम राशिद,तौसिफ खान,अबू रेहान, करीम खान,तौसिफ सनम,सैफ हैदरी शामिल थे.
….मुख्तार अहमद(अध्यक्ष)अंजुमन इस्लामिया रांची और नदीम खान (संस्थापक),रक्तदान संगठन लहू बोलेगा संस्था,रांची द्वारा जारी….