Ranchi News

बहुत जल्द बनेगा स्लॉटर हाउस इस पर आपसे फिर करेंगे बात : मुख्यमंत्री

Share the post

रांची 24 जनवरी- झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी 2005 से झारखंड में संवैधानिक तरीके से वधशाला निर्माण की मांग करते चले आ रहे हैं । झारखंड की तत्कालीन राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी इस मामले पर कई बार बातचीत हुई। इसी मांग के तहत आज 24 जनवरी को कैबिनेट के समापन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुजीब कुरैशी ने मुलाकात की और अपने लंबित मांगों पर चर्चा करते हुए अविलंब मांग को पूरा करने की बातों को रखा। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि आपकी जो मांगे है इस पर मैंने पहले भी आपसे चर्चा कर चुका हूं और अभी भी बता रहा हूं कि इस पर हम लोग अधिकारी के साथ लगातार बात कर रहे हैं। बहुत जल्द आपको यह खुशखबरी सुनने को मिलेगी की वधशाला निर्माण होने जा रहा है। आपके साथ मिल कर ही एक नई कमेटी तैयार भी कर ली जाएगी। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ-कुछ चीजों में दिक्कतें हैं, गणतंत्र दिवस के बाद इस पर हम लोग बैठकर बातचीत कर लेंगे। वहीं झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि फरवरी 2021 में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमारे निजी कार्यक्रम में कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला इदरीश कालोनी आए थे और यहां पर स्कूल के शिलान्यास के दौरान भी वधशाला निर्माण कराने और जो संवैधानिक तरीके से मांग करते आ रहे हैं उस पर सहमति दिए थे। इसी के तहत आज हमें बुलाया गया था, हम लोग आए और मुख्यमंत्री से मुलाकात किए। मुख्यमंत्री ने समय दिया विस्तार से बातें की। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जिस तरह से उर्दू शिक्षकों के लिए मंजूरी दी है , इसी तरह से बहुत जल्द वधशाला निर्माण के लिए भी मंजूरी देंगे। सचिव विनय चौबे से भी लगातार बात हो रही है। मुख्यमंत्री जी को दिखाया गया कि 2007 में झारखंड उच्च न्यायालय का आदेश है कि कांटा टोली ओल्ड स्लाटर हाउस को आधुनिक रूप से जिर्णोद्धार कर पून: रोजगार बहाल किया जाए इसकी भी जानकारी दी गई। इस मौके पर झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद, जमीयतुल कुरैश पंचायत कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला पंचायत अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी पप्पू, महासचिव प्रवेज कुरैशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी भी उपस्थित रहीं।

Leave a Response