नगर आयुक्त से मिले शशि भूषण राय, जन मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा


झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय ने रांची नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार से मुलाकात कर सर्वप्रथम उनके क्षेत्र अमरावती कॉलोनी में अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की शुरुआत करने के लिए क्षेत्रवासियों के तरफ से बधाई दी एवं बताया कि इस सेंटर के खुलने से कई लोगों को स्वास्थ संबंधित सुविधा मिल रही हैI
इसके बाद अपर प्रशासक श्री कुंवर सिंह पाहन जी की मौजुदगी में विभिन्न जन मुद्दों पर बातचीत की जिसमें चौक चौराहों की सौंदर्यीकरण, लंबी अवधि से छोटे व्यापारियों की दुकान की बंदोबस्ती का मामला, शहर की साफ सफाई एवं अन्य जन मुद्दे शामिल है I
आयुक्त श्री अमित कुमार ने कांग्रेस नेता श्री शशि भूषण राय द्वारा दिए गए सभी सुझावों को गंभीरता से लिया और भरोसा दिलाया रांची नगर निगम इस दिशा मे काम करेगी एवं जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
