रांची: प्रदेश प्रधान महासचिव मो. अजहर आलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील साहू जी के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यसमिति की दूसरी सूची जारी की गई !
दुमका लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी महाशन मुर्मू ने 21 हजार 372 वोट लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था , 5 जुलाई को पार्टी में शामिल हुए , इन्हें प्रदेश संगठन सचिव का दायित्व देते हुए नाला विधानसभा का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया ! वहीं कोडरमा लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र अग्रवाल ने 9 हजार 656 वोट प्राप्त किया था , 7 जुलाई को पार्टी में शामिल हुए ! इन्हें भी प्रदेश संगठन सचिव का दायित्व देते हुए हजारीबाग विधानसभा का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया !
रामविलास साव को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह रामगढ़ जिला का प्रभारी ! मुरारी साव को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह चतरा जिला का सहप्रभारी ! अशोक राम को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह चतरा विधानसभा का चुनाव प्रभारी ! शम्भु प्रजापति को चतरा जिला का अध्यक्ष एवं परमेश्वर हेम्ब्रम को गोड्डा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया !
उक्त सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ! बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू , अनिल टुडू , प्रदेश महासचिव संजय स्नेही , अकलेश्वर साहू , मनोज गुप्ता , प्रदेश सचिव कुंज बिहारी साव , मो. रेजाउल हक , दिलीप कुमार साह , श्रीमती सुभद्रा सिंकु , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञानेश्वर प्रसाद , काशीनाथ सांगा , राजु रंजन प्रसाद , किशोर साव आदि शामिल रहें !