Jharkhand News

सर्वधर्म सदभावना समिति ने दुर्गा पूजा में आपसी सौहार्द की अदभुत मिसाल कायम की

Share the post

दुर्गा पूजा के अवसर पर सर्वधर्म सदभावना समिति के तत्वावधान में समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम के नेतृत्व में आपसी सौहार्द के साथ त्योहार को मनाने हेतू सर्वधर्म सदभावना समिति की पूरी टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमते हुए शरारती तत्वों पर निगरानी रखे साथ ही साथ विधि व्यवस्था काम रहे इसका समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पूर्ण रूप से ख्याल रखते हुए आपसी भाईचारे के लिए कार्य किए। समिति के लोग विशेष रूप से ट्राफिक व्यवस्था में भी अपना पूर्ण सहयोग देते हुए विसर्जन कार्यक्रम में भी सर्वधर्म सदभावना समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने बढ़ चढ़ कर कार्य किया । मो. इसलाम ने जिला प्रशासन द्वारा पूजोत्सव को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने के फलस्वरूप सर्वधर्म सदभावना समिति की ओर से ऊपर से नीचे तक के तमाम पदाधिकारियों की सराहना की एवं ऊन्हें बधाई देते हुए भविष्य में होने वाले सर्वधर्म के पर्व त्योहारों में इस तरह के सहयोग की कामना की।राज्य सभा सांसद डा. महुआ माझी सर्वधर्म सदभावना समिति के कारवां में शामिल होकर समिति के तमाम लोगों की सराहना की।

र्पूजोत्सव में सहयोग करने में मुख्य रूप से
मो. इसलाम के साथ दुर्गा पूजा निगरानी कमिटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण क्रमशः फिरोज अंसारी, सुहैल खान, परवेज आलम, नौशाद आलम, राफे कमाल, जसीम हसन, परवेज आलम( मौलाना आजाद कालेज), जमील अख्तर सोनू , दानिश खान, मो. आफताब आलम , मो.रईस, मो.इश्तेयाक, हाजी बेलाल कुरैशी,इसलाम इदरीसी( चौरासी पंचायत) मो. शहजाद (बब्लू भाई) मो. मोहसिन, मो. साबिर, जमील गद्दी,असलम अली, मो.मोजाहिद,मो. मकसूद,मो. शहबाज, मो.तबरेज,मो. नकीब,मो. शहनवाज,मोनू, मो. एनायतुल्लाह, साजिद उमर सहित अनेक लोग शामिल थे ।

Leave a Response