All India NewsRanchi Jharkhand NewsRanchi News

ग्रामीण अंजुमन इस्लामिया रांची ने खिजरी के नवनिर्वाचित विधायक राजेश कच्छप को मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग की

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम):झारखंड राज्य में खिजरी विधानसभा का ओरमांझी प्रखंड एक अलग पहचान रखता है। जहां पर 1857 की जंगे आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले तीन नामवर मुजाहिदे आजम मौजूद है. जिनमें से शहीद शेख भिखारी शहीद टिकेट उमराव सिंह व जीतराम बेदिया ओरमांझी के बड़ी हस्तियों में पाए जाते हैं जिन शहीदों ने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर और मुस्कुराते हुए फांसी के फन्दों को अपने गले में लटका कर अपने जानो की कुर्बानी दे दी।और इन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के लोग हुकूमते वक्त के साथ भी हमेशा बढ़-चढ़कर मुस्तैद रहते चले आ रहे हैं लेकिन दुख की बात तो यह है कि इन शहीदों के क्षेत्र में बसने वालों को जीतनी उन्नति और प्रगति मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिलता है। हर दौर के सरकार में हमें मुंह मोड़ा गया है इसलिए हम खिजरी विधानसभा के जनताओ का राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार से अनुरोध की है कि खिजरी की जो जुझारू विधायक राजेश कच्छप जी को राज्य के किसी भी मंत्रालय का दर्जा उनको दिया जाना चाहिए ताकि खिजरी विधानसभा क्षेत्र का उन्नति और प्रगति राज्य का भी हो सके। अध्यक्ष ग्रामीण अंजुमन मुस्तफा अंसारी, सह सचिव मुस्लिम फैजी, इम्तियाज ओहदार, कमरूल हक, जुल्फान अंसारी, मोजीबुल अंसारी, मोजिब खान, जाकिर अंसारी, सलीम अंसारी इब्राहिम अंसारी, इमाम अंसारी,नसीम अंसारी, सहित कमेटी के अन्य लोगों ने विधायक राजेश कक्षा मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग किया है।

Leave a Response