All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

हिजाब पहनने वाली छात्रा के हिजाब को खींचना अत्यंत अपमानजनक और निंदनीय कृत्य है: अनवर अहमद अंसारी

Share the post

नई दिल्ली:
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रही एक हिजाब पहनने वाली छात्रा के हिजाब को खींचे जाने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत अपमानजनक, अनैतिक और निंदनीय कृत्य बताया है।

अपने जारी बयान में अनवर अहमद अंसारी ने कहा कि किसी सरकारी और गरिमामय समारोह के दौरान किसी मुस्लिम छात्रा के धार्मिक परिधान के साथ इस प्रकार का व्यवहार न केवल उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता और गरिमा का उल्लंघन है, बल्कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता का भी स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि हिजाब एक मुस्लिम महिला की धार्मिक और व्यक्तिगत पहचान का अभिन्न हिस्सा है और इसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकती।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जैसे उच्च संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति से इस तरह के असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना आचरण की अपेक्षा नहीं की जा सकती। इस घटना ने अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर मुस्लिम महिलाओं के मन में असुरक्षा की भावना को और गहरा किया है।

अनवर अहमद अंसारी ने मांग की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना पर तत्काल स्पष्टीकरण दें और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में किसी भी नागरिक, विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदाय और महिलाओं की गरिमा के साथ इस प्रकार का व्यवहार न किया जाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से धार्मिक स्वतंत्रता, महिलाओं के सम्मान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है और इस मामले में भी अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

Leave a Response