पुरियो पंचायत में टी एस एफ इंडिया फाउंडेशन की ओर से बच्चों के बीच स्कूल किट,पौधारोपण और किसानों के बीच कार्ड वितरण
रांची 27 नवंबर बेड़ो के पुरियो पंचायत में टी एस एफ इंडिया फाउंडेशन की ओर से शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए बच्चों के बीच बुधवार को स्कूल किट वितरण, किसानों की बेहतरी के लिए धनाढयम योजना के तहत् कार्ड वितरण, पौधारोपण और स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत् फुल बाडी हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया ।
टीएस एफ इंडिया फाउंडेशन के निदेशक
वसीम अकरम रजवी ने बताया कि करीब 70 बच्चों को स्कूल किट दिये गये ताकि पढ़ाई के प्रति उनकी अभिरुचि में वृद्धि हो।
टी एस एफ इंडिया फाउंडेशन की ओर से 250 किसानों के बीच धनाढयम योजना के तहत्
कार्ड वितरित किया गया।
साथ ही पुरियो पंचायत व आसपास के ग्रामीणों की सेवा में नि: शुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का भी आयोजन किया गया , स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत् महंगा जांच भी आज यहां नि:शुल्क किया गया।
टी एस एफ इंडिया फाउंडेशन के निदेशक वसीम रजवी ने कहा कि पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश ग्रामीणों को दिया जायेगा, साथ ही यहां जल्दी ही ए 3 एन आई टी सर्विसेज की ओर से प्ले स्कूल शुभारंभ की भी घोषणा की गयी।संस्था की प्रेसीडेंट रजनी सिंह ने कहा हर पंचायत में स्कूल, क्लिनीक खोलने की योजना है। फाउंडेशन की ओर से जागरुकता अभियान में स्मार्ट क्लास प्रारंभ होगा।
पुरियो पंचायत के मुखिया नीरज कुजूर प्रखंड प्रमुख बेड़ो विनीता कच्छप भी इस मौके पर उपस्थित थे।