Saturday, October 5, 2024
Ranchi Jharkhand News

पिक्सेल लर्न एजुकेशन फाउंडेशन ने नेशनल लेवल ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता को सम्मानित किया

रांची: संत मेरी कैथेड्रल हॉल, डॉक्टर कामिल बुल्के पथ, रांची के सभागार में पिक्सेल लर्न एडुकेशन फाउंडेशन द्वारा कलर योर इमेजिनेशन कार्यक्रम के तहत नेशनल लेवल के ड्राइंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया, तथा बच्चों को सर्टिफिकेट, मेडल, मोमेंटो, नगद पुरस्कार और उपहार से सम्मानित किया गया ।

इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में पूरे राज्य से कुल 1200 से भी ज्यादा बच्चो ने भाग लिया था तथा अंतिम चरण तक के चैनित प्रतियोगियों को उनके आयू के आधार पर चार ग्रुप में बांटा गया था, जिसके अंतर्गत प्रथम स्थान साराह फैसल(पाम इंटरनेशनल स्कूल), गुरसिरत छाबरा(बिशप गर्ल्स स्कूल / फाइन आर्ट एकेडमी), अंसारा मसनून(शारदा ग्लोबल स्कूल) तथा रिया कुमारी(बिरसा कॉलेज खूंटी) ने हासिल किया ।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रही मोइना खातून( मरहूम खलील अहमद- सामाजिक कार्यकर्ता) की पत्नी।

इस कार्यक्रम मे 22 से भी अधिक स्कूलों के डायरेक्टर और प्रिंसिपल मुख्य अथिति रहें जो की निम्न है :


(जेम्स इंटरनेशनल स्कूल,
पाम इंटरनेशनल स्कूल,
दार-अल-अरकम पब्लिक स्कूल,
जौहर अकादमी,
आई-फ् इंटरनेशनल,
मकतब इकरा दरसुल कुरान,
इमदाद अकादमी,
रायीन उर्दू गर्ल्स+2 हाई स्कूल
हैप्पी डेज स्कूल,
पैरामाउंट पब्लिक हाई स्कूल,
रेड क्रिसेंट स्कूल,
एरुडिशन पब्लिक स्कूल,
लिटिल बडी प्री स्कूल,
सागोरिका कला केंद्र,
फाइन आर्ट अकादमी,
)

तथा समाज सेवी- शमीम अली साहब , तनवीर अहमद साहब और सज़्ज़ाद इदरीसी साहब ने शिरकत की । सभी अतिथि मुख्य अतिथि को पिक्सल लर्न के द्वारा सम्मानित किया गया ।

इस कार्यकर्म की आदरणीय judge मिस सुनीता चक्रवर्ती (सागोरिका कला केंद्र रांची) और डायरेक्टर शारिक अबरार साहब ने विनर्स को मोमेंटो और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। इस कार्यकर्म की एंकर मिस उमैरह शाहिद रहीं।

कार्यकर्म का आगाज़ क़ुरान की तिलावत से किया गया और मरहूम खलील अहमद के कार्यो को याद किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने में “होपवेल हॉस्पिटल” रांची का आर्थिक और नैतिक सहयोग रहा । होपवेल हॉस्पिटल जो की अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक, चिकित्सीय सेवाओं की मदद से समाज के सभी वर्गों को किफायती कीमत पर आरामदायक, देखभाल और सुरक्षित वातावरण में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
होपवैल हॉस्पिटल के डायरेक्टर Dr Shahbaj Alam जाने माने laparoscopic surgeon, किसी आपातकालीन कार्यवश कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे पर उन्होंने पिक्सल को बधाई दिया ।

Colour Your Imagination – Season3 के कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के डाइरेक्टर शारिक अबरार , आफरीन आज़ाद, आसिफ़ इकबाल तथा संस्थान के सदस्य मोहम्मद अर्शियन, फ़हद हुसैन, असद हुसैन, फैसल अबरार, सानिया नाज़, मोहम्मद साकिब , नाज़ परवीन, सामिया नाज़, मोहम्मद इफरार, अज़हर अंसारी,सुफियान खान, निशा खान , ईशा खान, तथा एरुडिशन पब्लिक स्कूल के सभी अध्यापकों ने अहम रोल अदा किया।

Leave a Response