Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

दानवीर भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित हुए विभिन्न समुदाय के लोग

 

रांची: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन राँची जिला के तत्वावधान में दानवीर भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ! अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय साहू एवं संचालन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिनाथ साहू ने किया !

उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पेट्रोलियम मंत्रालय सलाहकार समिति के सदस्य रिपुसुदन साहू , उद्घाटनकर्ता सह मुख्य वक्ता महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू , विशिष्ट अतिथि जगदीश साहू उर्फ अशोक साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार, अनीता साहू की गरीमामय उपस्थिति रही !
अतिथियों के द्वारा विभिन्न समुदाय के लोग सम्मानित किये गये , जिनमें मुख्य रुप से राजू ठाकुर आदिवासी समाज के सरिता मुंडा, अर्पना बाड़ा ,अग्रवाल हीरानाथ साहू, कुशवाहा पंचम महतो , प्रजापति जनक महतो , राजेंद्र महतो , रंगनाथ राम , रंजन पासवान, कृष्णा प्रसाद अग्रवाल , प्रशांत बैठा, सुशीला चंद्रवंशी , रेणु देवी , लगन लाल ठाकुर, राजकुमार महतो ,सुमित केसरी वसीम अकरम ,निरंजन साहू, नरेश साहू , मो. अजहर आलम , प्रदीप ठाकुर , वीरेंद्र लोहरा,अनूप लोहरा, मुकुल नायक, पूर्व मुखिया रीना देवी,अनीता साहू , वीरेंद्र गुप्ता , शत्रुधन साहू , पंकज साहू , साहू मुरारी गुप्ता, वनिता मेहता, मीना देवी, दशमी देवी, कंचन रानी, कुंज बिहारी साहू, सुरेश साहू डॉ.दानेश्वर साहू, अजीत साहू, शैलेश कुमार सहित सैकड़ों सामाजिक अगुआ प्रतिनिधिगण शामिल रहें !

वक्ताओं ने कहा कि सभी जाति समाज को अपने सामाजिक बैठक में दूसरे जाति समुदाय के लोगों को आमंत्रित करना चाहिए ताकि सभी एक दूसरे से जुड़ सके और एकजुट होकर अपने अधिकार को बचा सके !

यह भी कहा गया कि आरक्षण भीख या अधिकार नहीं बल्कि हमारा सुरक्षा कवच है जो हमें द्रोणाचार्यों से बचाता है ! अब जो भी राजनीतिक पार्टी हमारे आरक्षण के लिए लड़ेगा हमलोग उसी पार्टी को वोट करेंगे !
*प्रेषक :- हरिनाथ साहू , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष , राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन , झारखण्ड !*

Leave a Response