अंजुमन इस्लाहुल मोमिनीन ऊपर कुटे के सदर,सेक्रेटरी,व खजांची को लोगों ने दी मुबारकबाद


ओरमांझी(मोहसीनआलम):अंजुमन इस्लाहुल मोमिनीन कमेटी राजा नगर ऊपर कुटे के नवनियुक्त सदर शेख सजाउद्दीन सेक्रेटरी रेहान खान व खजाँची शेख रिजवान को ग्रामीणों ने अंजुमन कमेटी के चुनाव में जीत हासिल करने पर मुबारकबाद दी है।जीत हासिल करने वाले तीनों उम्मीदवार सदर सेक्रेटरी व खजांची ने कहां की जो भी हम लोगों को जिम्मेदारी मिलेगा, पूरी ईमानदारी से काम करेंगे,गांव स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे,तीनों नव नियुक्त जिम्मेदारों ने कहा कि गांव वालों के सहयोग से ही गांव में बुराई को दूर किया जा सकता है,नशा,जुआ,अड्डा बाजी पर रोक लगाने के लिए हम लोग काम करेंगे.बगैर गांव वालों की मशवरा का कोई काम नहीं करेंगे.किसी पुरानी आए नहीं होने देंगे, बिना भेदभाव कर लोगों को फैसला किया.मौके पर कमेटी के सरपरस्त नाजिर खान ने कहा कि कमेटी में नौजवानों को मौका दिया गया है,सभी लोग मिलजुल कर अच्छे से काम करेंगे.बड़े लोगों का सहयोग और मदद हमेशा कमेटी के लोगों को रहेगा.वही उन्होंने बताया कि अगले जुम्मा के दिन कमेटी का विस्तार किया जाएगा,जिसमें नाइब सदर,नायक सेक्रेटरी व अन्य पदों पर लोगों को चुना जायेगा.ताकि कमेटी के जिम्मेदार लोग संगठित होकर मेल मिलाप से गांव में काम क़र लोगों को जोड़ने का काम करेंगे, नए सदर सेक्रेटरी व खजांची को मुबारकबाद देने वालों में अंजुमन कमेटी के सरपरस्त नाजिर खान ईदुल खान,खालिक खान,गफ्फार खान मुमताज खान एजाज खान निसार खान नुरुल खान हकीम खान साबिर खान,फारुख खान पप्पू खान कलाम खान सरताज खान मुस्तफा खान जमील अख्तर साजिद हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
