All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कल 8 जनवरी से स्कूल खोलने की मांग की

Share the post

रांची। पब्लिक स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह को पत्र लिखकर सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का अनुरोध किया है।

आलोक कुमार दूबे ने पत्र में उल्लेख किया कि राजधानी रांची सहित कई जिलों में शीतलहरी और ठंड का विशेष प्रभाव नहीं देखा जा रहा है। ऐसे में स्कूलों को लंबे समय तक बंद रखना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि फरवरी महीने में बच्चों की परीक्षाएं निर्धारित हैं, और स्कूलों के बंद रहने से पाठ्यक्रम पूरा करने का दबाव बच्चों और अभिभावकों पर बढ़ता जा रहा है।

15 दिनों से लगातार स्कूल बंद, 14 जनवरी तक बंद रखना अव्यवहारिक
आलोक दूबे ने कहा कि पिछले 15 दिनों से स्कूल बंद हैं और 14 जनवरी तक बंद रहने का आदेश कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को समय-समय पर परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए निर्णय लेना चाहिए।

अगर ठंड बढ़े तो फिर से निर्णय लिया जाए
आलोक दूबे ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में ठंड या शीतलहरी का प्रकोप बढ़ता है, तो सरकार स्थिति का मूल्यांकन करके फिर से निर्णय ले सकती है। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल खोलना जरूरी है।

अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की अपील
आलोक कुमार दुबे ने बताया कि अभिभावकों, स्कूल प्रिंसिपलों और निदेशकों से बार-बार अनुरोध आ रहा है कि स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

सरकार से 8 जनवरी से स्कूल खोलने की अपील
उन्होंने सरकार से अपील की है कि 8 जनवरी से राजधानी रांची सहित उन जिलों में, जहां शीतलहरी का विशेष प्रभाव नहीं है, स्कूलों को खोला जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

Leave a Response