लोकहित अधिकार पार्टी की एक बैठक लिट्टीपाड़ा के गुड़ापहाड़ में महेश पहाड़िया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ! उक्त मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान महासचिव मो अजहर आलम उपस्थित रहें !
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी के द्वारा लिट्टीपाड़ा , बरहेट और बोरियो में पहाड़िया आदिवासी को टिकट देने का प्रयास करुंगा और लोकहित अधिकार पार्टी को झारखण्ड के सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ाउंगा !
प्रधान महासचिव मो. अजहर आलम ने कहा कि महेश पहाड़िया जी राजमहल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़कर लगभग 15 हजार वोट प्राप्त किया था ! प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू जी की उपस्थिति में आज लोकहित अधिकार पार्टी में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए !
पार्टी में शामिल होने के बाद महेश पहाड़िया ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा पहाड़िया आदिवासी बहुल क्षेत्र है ! सभी पार्टियों के द्वारा हमारा समाज अपने को ठगा सा महसूस करता आ रहा है ! हमारा समाज नर्क से भी बदतर जीवन जीता आ रहा है परन्तु किसी भी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा हमारी चिंता नहीं की गई ! अब हम किसी भी राजनीतिक पार्टी का बंधुआ वोटर बनकर नहीं रहेंगे !
बैठक में मोतीलाल मालतो , गुहिया पहाड़िया , गाव्रियेल पहाड़िया , चांदनी पहाड़िया , जोसेफ मालतो , मैसा मालतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें !