ओरमांझी थाना ने असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए फ्लैग मार्च निकाला
शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करना फ्लैग मार्च क़ा हैं उद्देश्य :अनिल तिवारी
ओरमांझी(मोहसीनआलम): जिले में मंचलो द्वारा आए दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है जिसको को देखते हुए जिले के सीनियर एसपी ने इस पर रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को सीनियर एसपी के आदेश पर औरमांझी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में एंटी क्राइम फ्लैग मार्च निकाला गया, जो थाना से निकल कर सभी बालिका स्कूलों कॉलेजों तक गई. इस मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी ने बताया की इन दोनों स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के घटना सामने आ रहें हैं, जिसके चलतेअपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। अभियान के तहत पुलिस द्वारा विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
अभियान के तहत पुलिस चौक चौराहों पर और बालिका शैक्षणिक संस्थाओं के अगल-बगल पुलिस टीमों ने फ्लैग मार्च किया। जिसका मुख्य उद्देश्य हैं की छात्राएं बिना डर भय के स्कूल कॉलेज या अन्य स्थानों पर जा सकें.शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है।
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस की ओर अलर्ट होकर पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। फ्लैग मार्च में पुलिस के सैकड़ो पुलिसकर्मी मौजूद थे।