Saturday, October 5, 2024
Blog

हज़रत इमाम हुसैन और शहीदान ए कर्बला की याद में चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

रांची:- अंजुमन-ए-जाफरिया द्वारा मस्जिद-ए-जाफरिया में आज 04 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे से निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। जिन में दांत, आंख और सामान्य स्वास्थ्य की जांच, बीपी, शुगर आदि की जांच की गई।यह जांच शिविर बिना किसी धार्मिक प्रतिबंध के सभी आम नागरिकों के लिए रहा, कोई भी जांच करा सकता है।

इस जांच शिविर का आयोजन राज हॉस्पिटल, शार्प आई हॉस्पिटल और डॉ. जैगम की टीम के सहयोग से किया गया। युवा समाजसेवी सैयद फ़राज़ अब्बास ने कहा की इस शिविर में 80 लोगो का निशुल्क स्वास्थ्य जांच हुआ। उन्हें मुफ्त दावा भी दी गई। इस मौके पर अली हसन फातमी, नेहाल हुसैन, हाशिम अली, नदीम रजा, आमोद अब्बास, नदीम रिजवी, शाहरुख हसन रिजवी, मौलाना बाकर रजा दानिश, मौलाना मसूद अब्बास, यूनुस रजा, मेहंदी इमाम, जफरुल हसन, फराज अहमद, जीशान हैदर, आदि शामिल है।
सैयद फ़राज़ अब्बास
9708762201/7024941114

Leave a Response