Jharkhand News

हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, अरकान की दी गई जानकारी

Share the post

 

रांची: आज दिनांक 7 मई 2023 को मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के द्वारा मेन रोड स्थित तस्लीम महल में हज पर जाने वाले अजमिने हज के लिए हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे रांची, लोहरदगा, इटकी, गुमला, और आस पास के आजमीने हज को हज के सभी अरकान को विस्तार से बताया गया। प्रोग्राम की शुरुआत  हाफिज अबुल कलाम साहब के तिलावते कुरान पाक से हुई। इसके बाद हमज़ा अब्दुल्लाह की खूबसूरत आवाज़ में  नातिया कलाम से आजमीन झूम उठे। कैंप की अध्यक्षता मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के संरक्षक एंड समाजसेवी डॉक्टर असलम परवेज ने की।

 इसके बाद मुख्य हज ट्रेनर इमारत ए शरिया के क़ाज़ी ए शरीयत मुफ्ती अनवर क़ासमी ने हज और उमरा के अरकान को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की इस बार ज्यादा उम्मीद है कि झारखंड के हाजियों का काफिला पहले मदीना मुनव्वरा जायेगा। उसके बाद मक्का ले जाया जाएगा। एहराम कैसे बांधना है, तवाफ कैसे करना है, मर्द और औरत अपने अरकान को कैसे पूरा करेंगे इसके अलावा मदीना में उन्हें क्या क्या करना है, इन सभी बातों की जानकारी दी गई।

 इस मौके पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, ट्रैफिक एसपी हारिश जमा, जमीयत उलेमा के शाह उमैर, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अकीलुर रहमान, मॉर्निंग ग्रुप के हाजी हलीम, परवाज खान, शाहनवाज कुरैशी, विशेष रूप से मौजूद थे। 

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी नूर अहमद, सैयद नेहाल अहमद, मो शमीम, मो फारूक, हाजी शहीद, हाजी मूसा मल्लिक, आलम खान, शमशाद अनवर, जियाउद्दीन साबरी, औरंगजेब खान, प्रिंस हसन, अब्दुल मन्नान, सहाब जाफरी, सरफराज अहमद पहाड़ी टोला, मो इकबाल अंसारी, हाजी जहांगीर, नजमुल आरफीन, परवेज अकरम, शेख अनिसुद्दीन, जफर इकबाल, मो जमील, के अलावा सोसाइटी के सभी मेंबर मौजूद थे।

Leave a Response