Jharkhand News

स्वर्गीय रामदेव साहू के 15वें पुण्यतिथि पर चकला स्कुल के बच्चों को स्कूली समाग्री बांटा गया

Share the post

ओरमांझी : कांग्रेस सेवा दल के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रामदेव साहू के 15 वें पुण्यतिथि के उपलक्ष में मंगलवार को राजकीय कृत मध्य विद्यालय चकला में समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं को स्कूल सामग्री बैग,किताब पेंसिल, कलम, सहित चॉकलेट बिस्किट वितरण स्वर्गीय रामदेव साहू के पोते रवि रंजन साहू उर्फ राजू साइगल के अगवाई में वितरण किया गया, समारोह में मुख्य रूप से उप प्रमुख रिजवान अंसारी, ग्राम प्रधान बालक पाहन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोती लाल महतो, शिक्षाविद मास्टर अमालूद्दीन अंसारी, युवा समाज सेवी अरविंद उर्फ बबलू उपस्थित थे,समारोह का शुभारंभ स्वर्गीय रामदेव साहू के चित्र पर माल्यार्पण कर व अतिथियों को अंग वस्त्र उठाकर किया गया

, इस अवसर पर स्वर्गीय रामदेव साहू के जीवन काल के सराहनीय कार्यों को याद करते हुए वक्तों ने कहा कि रामदेव साहू सच व न्याय के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले महान व्यक्ति थे, उनके द्वारा किये गए नेक कार्यों को नहीं भुलाया जा सकता,वहीं वक्ताओं ने कहा की गरीब बच्चों को कलम कॉपी बैग बाँटना सराहनीय कदम हैं,

कार्यक्रम का संचालन जियाउल हक ने किया, स्कूली सामग्री पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के प्रधानाध्यापिका किरण माला, शिक्षक संघ के अध्यक्ष सतीश बढ़ाईक, शिक्षक मुस्तफा अंसारी आजाद अंसारी,दिलीप महतो मोबिन अंसारी समाउद्दीन अंसारी सहित अनेकों गणमान्य लोग व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे l

Leave a Response