Ranchi Jharkhand News

अमेजन की इंटरनेशनल योगा डे सेल 21 जून तक

Share the post

रांची: इस साल इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर अमेजन की खासतौर पर तैयार योगा डे सेल के साथ एक सेहतमंद जीवनशैली अपनाएं और अपने फिटनेस रुटीन को बेहतर बनाएं। अमेजन की यह सेल 21 जून 2024 तक जारी रहेगी। यहां पर योगा मैट, व्हील, ब्लॉक आदि जैसे योग से जुड़े प्रोडक्ट के साथ ही वेलनेस प्रोडक्ट की विशाल रेंज उपलब्ध कराई गई है। इस खास संग्रह के साथ अपने मन, शरीर और आत्मा को सुकून देते हुए खुद को सेहतमंद बनाएं। ग्राहक यहां पर योगा मैट, योगा ब्लॉक और एक्सेसरीज़ जैसी योग से जुड़े अपने सभी पसंदीदा प्रोडक्ट पर 80 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक योग से जुड़े सभी प्रोडक्ट पर 750 रुपये की न्यूनतम खरीद पर यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करने पर 150 रुपये तक का अतिरिक्त 10 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। फोम योगा ब्‍लॉक्‍स हाई डेन्सिटी वाले एथिलीन-विनाइल एसीटेट फोम से बने हैं। ये ब्लॉक्स योग अभ्यास करते समय भरोसेमंद सपोर्ट प्रदान करते हैं और लंबे समय तक बेहतरीन पर्फोमेंस देते हैं। इसका मॉड्यूलर डिज़ाइन और फिसलन-रोधी सतह आपको एक सुरक्षित पकड़ प्रदान करते हैं। इसे अमेजन.इन पर 18 से 21 जून के बीच 499 रुपये में खरीद सकते हैं। बच्‍चों के लिए बोल्‍डफिट एथिलीन विनाइल योगा मैट्स 269 रुपये में खरीद सकते हैं। यह योगा मैट एंटी-स्लिप टेक्सचर और सॉफ्ट पैडिंग के साथ आता है, ताकि बच्चे हर आसन को सुरक्षित रूप से कर सकें।

Leave a Response