ओरमांझी में नए अंचल अधिकारी उज्ज्वल सोरेन ने पदभार ग्रहण किया
ओरमांझी:ओरमांझी अंचल में नये अंचल पदाधिकारी उज्जवल सोरेन ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान सीओ नितिन शिवम गुप्ता मुख्यालय में स्थानांतरण हो गया है।नए सीओ इस से पूर्व देवघर जिला के देवी पुर अंचल में कार्यरत थे,पदभार ग्रहण के उपरांत नव पदस्थापित सीओ ने कहा कि समय पर कार्यों का निष्पादन,दाखिल खारिज,भूमि संबंधी विवादों का निष्पादन सहित शैक्षिक कार्यों के लिए प्रमाण पत्र निर्गत करना मेरा प्राथमिकता होगी। बिचौलियों को कभी पनपने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने आम लोगों एंव जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया। इस दौरान निवर्तमान सीओ नितिन शिवम गुप्ता मौजूद नहीं थे। पदभार ग्रहण करने के बाद मुखिया संघ के लोग, सहित आजसू पार्टी के प्रतिनिधिमंडल, क्षेत्र के समाजसेवी साकिर अंसारी ने अंचल अधिकारी से मिलकर गुलदस्ता भेंट कर बधाई व शुभकामनायें दिया,
मुखिया संघ ने नए अंचल अधिकारी से कहा कि गरीब लोगों की समस्याओं का निष्पादन में प्राथमिकता दिया जाए, प्रखंड मुख्यालय पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों को मान सम्मान मिले l वही शाकिर अंसारी ने कहा कि नए अंचल अधिकारी के आने से क्षेत्र के जनता का भला होगा,गरीब लोगों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगा,