Jharkhand News

अंजुमन फरोग ए उर्दू के पदाधिकारियों व पत्रकारों का नए साल का जश्न,खूब की मस्ती

Share the post

रांची: अंजुमन फरोगे उर्दू और उर्दू पत्रकार के कई गणमान्य डॉक्टर प्रोफेसर गालिब नश्तर और डॉक्टर मुकम्मल हुसैन के नेतृत्व में सीठियो और धुर्वा डेम पहुंचकर एक दूसरे को नए साल की खोशियो की दुआएं दी। उन्होंने कहा सभी लोग सुख और शांति का जीवन व्यतीत करें,धन धान्य से परिपूर्ण हूं, राज्य और देश समृद्धि शाली हो। उन्होंने कहा झारखंड की अलग पहचान रही है इस पहचान को हम एक साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे, समृद्ध करेंगे। इस मौके पर पत्रकार आदिल रशीद, दानिश अयाज़, मो इमरान, मोकर्रम हुसैन, मो इकबाल, मो रेहान, मो शोएब, मो मेराज, मो शाहबाज, राशिद इमरान, मौलाना वसीम नदवी, हाफिज मुजाहिदुल इस्लाम आदि थे।

Leave a Response