Blog

ज़रूरत मुअल्लिम

Share the post

इमारत शारीया महमूद एजुकेशनल सेंटर, मदीना मस्जिद के पास हिंदपीढ़ी रांची के मकतब इमारत शारीया में एक बा सलाहियत उसताज़ (मुअल्लिम) (जो तलबा को नूरानी क़ायदा, नज़रा क़ुरआन, इस्लाम की बुनियादी ज़रूरी मालूमात, उर्दू पढ़ाने के साथ इमला दुरुस्त कराने की भी सलाहियत रखते हों) की ज़रूरत है, जो किसी मुसतनद इदारा से आलमियत/फज़ीलत के साथ हाफ़िज़ ए क़ुरआन हों, नूरानी क़ायदा के तरीक़ा ए तालीम से वाक़फियत भी रखते हों (तजरबाकार मुअल्लिम को तरजीह दी जाएगी)
उमीदवार हज़रात अपनी दरख़ास्त (जो नाम,वालिद का नाम, तारीख़ ए पैदाइश , पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, तालीमी लियाकत तजरबा और कम अज़ कम क़ाबिल ए क़ुबूल तनख़ाह के ज़िक्र पर मुशतमिल हो )
इसनाद, शनाख़ती कार्ड और तजरबा के सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी मुनसलिक कर के दफ्तर दारुल क़ज़ा इमारत शारीया कर्बला टैंक रोड रांची पिन 834001 के पता पर ब ज़रिये डाक/दस्ती 10 जुलाई 2024 तक भेज दें ।
इंटरव्यू की इत्तिला फोन के ज़रिये दी जायगी।
वस्सलाम
(मौलाना) मुहम्मद शिबली अल क़ासमी
क़ाईम मक़ाम नाज़िम
इमारत शारीया
बिहार, उड़ीसा व झारखंड

राबत के लिए :
1-
जनाब मौलाना व मुफ्ती मुहम्मद अनवर कासमी
काज़ी शरीअत दारुल क़ज़ा इमारत शारीया
कर्बला टैंक रोड राँची
9430113833
2-
मौलाना अबू दाउद कासमी, दारुल क़ज़ा राँची
9798506704

Leave a Response