राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान ने झारखंड के दो जिले रांची एवं धनबाद में अपना पहला आउटरिच कार्यक्रम आयोजित किया
फैशन और डिजाइन शिक्षा के लिए भारत की अग्रणी संस्था, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) ने झारखंड में छात्रों, शिक्षकों और स्कूल के शिक्षक / शिक्षिका से निफ्ट से जुड़ने के उद्देश्य से रांची और धनबाद में अपना पहला आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में निफ्ट के द्वारा शिक्षा एवं फैशन / टेक्सटाइल के क्षेत्र में परिवर्तनकारी पहल पर प्रकाश दिया गया हैं। श्री मुकेश कुमार- प्रसिद्ध फैशन उद्योग पेशेवर एवं श्री डोमन टुडू दोनों वक्ता निफ्ट के अलुमिनी जिनका गृह राज्य झारखंड हैं, उक्त कार्यकर्म में भाग लेते हुए उन्होंने अपने छात्र जीवन में निफ्ट की भूमिका को विस्तार रूप से प्रतिभागी के साथ साझा किया। दोनों निपुण पेशेवर पूर्व छात्रों ने अतिथि के रूप में भाग लेते हुए बताया की फैशन / टेक्सटाइल के क्षेत्र असिम स्मभवाना हैं। उक्त कार्यक्रम में निफ्ट के विविध स्रातक और सातकोत्तर कार्यक्रमों, फैशन डिजाइन, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन में कैरियर के अवसरों और नवाचार को बढ़ावा देने पर केंद्रित थे।
उक्त कार्यकर्म में निफ्ट के महानिदेशक श्रीमति तनु कश्यप (भा.प्रा.से), निफ्ट पटना के निर्देशक कर्नल राहुल शर्मा एवं राज्य सरकार के वरीय अधिकारीयों ने भाग लिया। निफ्ट महानिदेशक ने उक्त कार्यकर्म में भाग लेते हुए कहा की निफ्ट का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगो को शिक्षा के माध्यम से सशक्त करना हैं। निफ्ट देश के 19 राज्यों में अबस्थित हैं, जिसके वर्ष २०२५ के नामाकन की प्रकिया अभी चल रही हैं जिसका अंतिम तिथि 06 जनवरी २०१५ हैं। जिसमे लगभग 5000 नए छात्रो को निफ्ट के विभित्र स्ट्रीम में नामाकन लेने हेतु अवसर प्रदान करता हैं। निफ्ट के मेधावी छात्रों एवं समाज के सभी वर्ग के लिए छात्रवृति की सुबिधा हैं।
इस आउटरीच कार्यक्रम ने झारखंड में इच्छुक छात्रों के लिए निफ्ट की विश्व स्तरीय शिक्षा शुरू करने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, जिससे उन्हें एक पूर्ण रचनात्मक करियर की दिशा में पहला कदम उठाने का अवसर मिलेगा।
निफ्ट पटना के निर्देशक कर्नल राहुल शर्मा ने सभी प्रतिभागी, राज्य सरकार के वरीय अधिकरी, पदाधिकारी, प्रिन्ट इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रतिनिधि को उक्त कार्यक्रम में आने हेतु धन्यबाद ज्ञापित किया, साथ ही छात्रो के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।